विराट कोहली का टेस्ट करियर उस खराब थ्रो ने बचाया, महेंद्र सिंह धोनी के उस फैसले ने उन्हें बना दिया सुपरस्टार

By Tanu Chaturvedi On January 28th, 2023
विराट कोहली

टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ खेल रही है। न्यूजीलैंड सीरीज में टी20 मैच के लिए टीम इंडिया रांची पहुंची है। वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी। साल 2012 में विराट कोहली ने 26 जनवरी को इंटरनेशनल टेस्ट मैच के लिए डेब्यू शतक जड़ा था। हालांकि ये मैच टीम इंडिया हार गई थी। विराट कोहली ने साल 2012 में एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिसके बाद विराट अपनी बल्लेबाजी से क्या करतब दिखाने वाले हैं, इसका ट्रेलर सबको मिल गया था।

बस एक रन बनाने की थी कोशिश

एडिलेड टेस्ट में जब विराट कोहली 99 रन पर थे तो उन्होंने पीटर सिडल की गेंद को प्लेड कर एक रन चुराने की कोशिश की। वो तेजी से नॉन स्ट्राइकर्स एंड की ओर दौड़े लेकिन उनके साथी इशांत शर्मा ने उन्हें अचानक रोक दिया। विराट रुके और फिर अपने एंड की ओर भागे। किस्मत से फील्डर का थ्रो विकेट पर नहीं लगा। इसके बाद विराट काफी नाराज दिखे उन्होंने इशांत शर्मा को कुछ कहा लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने शानदार कवर ड्राइव लगाकर अपना शतक पूरा किया। इसका पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में करेंगे परफॉर्म

26 जनवरी विराट के लिए बहुत बड़ा दिन है। विराट कोहली एक ऐसे  बल्लेबाज हैं, जिसे सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने का सबसे बड़ा दावेदार माना जाता है। विराट ने अब तक टेस्ट मैच में 11 साल पहले शानदार शतक लगाया था। फिलहाल विराट कोहली 27 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं उनके बल्ले से 8119 रन निकल चुके हैं। इस खिलाड़ी की टेस्ट फॉर्म पिछले कुछ समय से बेहद खराब है लेकिन अब विराट फिर रंग में लौट चुके हैं। विराट के फैंस को अब बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए परफॉर्म करने को तैयार हैं, वहां भी उनकी शतकीय पारी का फैंस को इंतजार सबको रहेगा।

Tags: बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी, विराट कोहली, विराट कोहली टेस्ट करियर,