INDW vs SLW: जेमिमा रॉड्रिग्स की धारदार बल्लेबाजी ने मचाई सनसनी, अब एशिया कप में जीत की गांरटी हुई पक्की

By Twinkle Chaturvedi On October 1st, 2022
INDW vs SLW: जेमिमा रॉड्रिग्स की धारदार बल्लेबाजी ने मचाई सनसनी, अब एशिया कप में जीत की गांरटी हुई पक्की

जेमिमा रॉड्रिग्सः वूमेंस एशिया कप (WOMEN’S ASIA CUP) 2022 की शुरूआत हो चुकी हैं। भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) आज अपना पहला मुकाबला श्रीलंका (SRILANKA) के साथ खेल रही थी श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रॉड्रिग्स (JEMIMAH RODRIGUES) के 76 रनों के चलते 150 रन बनाए थे। बदले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए श्रीलंका को 41 रनों से पटखनी दे दी। जेमिमा रॉड्रिग्स की तूफानी पारी आज भारत के जीत का सबसे कारण रही हैं।

जेमिमा रॉड्रिग्स ने श्रीलंका के खिलाफ मारी दहाड़

एशिया कप का कैंपेन भारतीय महिला टीम ने आज से शुरू किया। पहले ही मैच में टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए जीत दर्ज कर ली हैं। भारत आज टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन शुरूआत बिल्कुल भी शानदार नहीं रही थी। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना दोनों ही सस्ते में पवेलियन लौट गई। 23 रन पर भारत का दो विकेट गिरा था।

फिर वहां से जेमिमा रॉड्रिग्स (JEMIMAH RODRIGUES) और हरमनप्रीत कौर ने चार्ज संभालते हुए अच्छी साझेदारी निभाई। हरमनप्रीत कौर 33 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौटती दिखी। फिर टीम की जिम्मेदारी पूरी जेमिमा पर आ गई। जिसे इस युवा बल्लेबाज ने अपने दोनों हाथ से लपका और शानदार खिलाड़ी बनकर उभरी।

जेमिमा ने आज मात्र 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। आज जेमिमा ने 53 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रन बनाए। जिसके बदौलत ही भारत 150 रन पर पहुंची थी। जेमिमा को आज शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला हैं।  अब वो भारत के क्रिकेट स्टार बनने के सफर पर निकल चुकी हैं।

एशिया कप जीत सकती हैं भारतीय टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम शानदार हैं लेकिन बड़े टूर्नामेंट के आखिरी समय पर ही आकर भारत को हार का सामना करना पड़ता हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी शानदार सफर रहने के बावजूद भी अंत शानदार नहीं हुआ। भारतीय क्रिकेट फैंस महिला टीम के बड़े टूर्नामेंट जीत के इंतजार पर हैं।

इस एशिया कप 2022 से उम्मीद लगाई जा रही हैं कि यह वह टूर्नामेंट हैं जहां भारतीय महिला टीम जीतकर नया इतिहास रचेगी। पहले मैच में भारतीय टीम शानदार नजर आई हैं। अगर वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेल को इसी तरह बनाए रखें तो एशिया कप की विजेता बनकर उभर सकती हैं।

Tags: एशिया कप 2022, जेमिमा रॉड्रिग्स, भारत बनाम श्रीलंका, भारतीय महिला क्रिकेट टीम,