Jasprit Bumrah का भारतीय टीम में ना होना साबित हो सकता है बड़ा वरदान, इसके 3 बड़े कारण अब आए सामने

By Satyodaya On October 1st, 2022
Jasprit Bumrah का भारतीय टीम में ना होना साबित हो सकता है बड़ा वरदान, इसके 3 बड़े कारण अब आए सामने

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने की वजह से विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। 29 सितंबर को एक जानकारी प्राप्त हुई, जिसके अनुसार दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को अपनी पुरानी पीठ की चोट की वजह से अगले पांच-छह महीने तक कोई भी गेम खेलना अलाउड नहीं है। इसका अर्थ है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले ही वह चोटिल हो गए। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की पुष्टि की।

अब भारत के फैंस बहुत दुखी हैं क्योंकि वर्ल्डकप दांव पर है और भारत की सबसे बड़ी ताकत मैदान से बाहर हो चुकी है लेकिन इसी बीच तीन ऐसी बातें भी सामने आई है जिससे साबित होता है कि बुमराह का टीम से बाहर होना भारत के लिए वरदान हो जाए।

2022 में नहीं कर पाए कोई कमाल

साल 2022 में जयपुर गुमराह उतना कमाल नहीं दिखा पाए, जितना वह पहले दिखा पाते हैं। इसका असर उनके आंकड़ों पर भी देखा जा सकता है। आईपीएल हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट जसप्रीत बुमराह की वह धारदार गेंदबाजी 2022 में देखने को नहीं मिली। बुमराह पूरा सीजन आईपीएल में खेलने के बाद भी केवल 15 विकेट लेने में ही कामयाब हुए, जिसमें 5 विकेट लेने एक ही मैच में हासिल की है। फिलहाल बाकी 13 मैचों में बुमराह केवल 13 विकेट ही ले पाए तो वही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इस साल 5 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए गेंदबाज ने केवल 4 विकेट अपने खाते में 8 से भी अधिक की इकोनामी रेट से रन लुटा दिए ।

बड़े मौकों पर बेअसर

आंकड़ों के अनुसार जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी के अंदाज के कारण विश्व क्रिकेट के सबसे नया गेंदबाजों में से एक है। वह लय में होते हैं तो दुनिया का कोई भी धुरंधर बल्लेबाज उनका सामना करने से डरता है। इसमें कोई अलग बात नहीं है, लेकिन बुमराह ने अभी तक भारत को एक भी बड़ा टूर्नामेंट जिताने में भूमिका नहीं निभाई है। अब तक बड़े मौकों पर जसप्रीत फेल हो चुके हैं।

चोटिल होने से बढ़ जाती टीम की समस्या

t20 विश्व कप के जसप्रीत बुमराह की चोट सामने आई। इसके बाद भारतीय टीम के लिए बड़ा फायदा का भी तो कराता क्योंकि चोटिल खिलाड़ी को इतने बड़े टूर्नामेंट में ले जाना भारत की हार का कारण बन सकता था। क्योंकि अगर किसी भी मुकाबले के दौरान बुमराह छोटे होते तो लाचारी के बाद उनके साथ ही बने रहना पड़ जाता। ऐसा ही पिछले साल हार्दिक पांड्या के साथ हो चुका है।

इसे भी पढ़ें-Unmukt Chand की पत्नी है फिटनेस फ्रीक, खूबसूरत इतनी कि बड़ी-बड़ी हिरोइने भी भरती हैं उनके आगे पानी

Tags: जसप्रीत बुमराह, टी-20 वर्ल्ड कप,