IND W vs SL W: जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी पारी के बदौलत भारतीय महिला टीम 41 रन से जीती, एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका से लिया बदला

By Akash Ranjan On October 1st, 2022
IND W vs SL W: जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी पारी के बदौलत भारतीय महिला टीम 41 रन से जीती, एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका से लिया बदला

भारतीय महिला टीम (India women’s national cricket team) ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक क्लीनस्वीप के बाद आज महिला एशिया कप (Womens Asia Cup 2022) के अपने पहले मैच में श्रीलंका से भिड़ी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet Outer Stadium) में दोपहर 1 बजे से खेला गया। वहीं, इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 18.2 ओवर में 109 रन परऑल आउट हो गई। जिससे भारतीय टीम 41 रन से जीत गई। और भारतीय टीम ने महिला एशिया कप (Womens Asia Cup 2022) में अपनी जीत कर साथ शुरूआत की है।

भारत की पारी, 20 ओवर में 150-6

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की शुरूआत ख़राब रही। टीम की सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा सिर्फ 10 रन बना कर और स्मृति मंधाना मात्र 6 रन बना कर सस्ते में आउट हुई। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आई जेमिमा रोड्रिग्स। 23 रन पर 2 विकेट खोने के बाद मुश्किल में पड़ी इंडिया को जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संभाला और तीसरे विकेट के लिए 71 गेंदों पर 92 रनों की साझेदारी की।

हरमनप्रीत कौर 30 गेदों पर 1 छक्के और 2 चौके लगाकर 33 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली। बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। श्रीलंका की तरफ से ओशादी रानासिंघे सबसे सफल गेंदबाज रहीं। रानासिंघे ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रानासिंघे ने शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष को आउट किया।

श्रीलंका की पारी, 109 (18.2)

151 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत बेहद ख़राब रही। श्रीलंका की सलामी बल्लेबाज़ और टीम की कप्तान चमारी अथापथु मात्र 11 गेंदों पर 5 रन बना कर सस्ते में आउट हुई। इसके बाद टीम की ज़िम्मेदारी बाकि के बल्लेबाज़ों पर आ गई। दूसरे सलामी बल्लेबाज़ हर्षिता मदविक ने ज़रूरी पारी को सँभालने का प्रयास किया लेकिन वह भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही, और 20 गेंदों पर 26 रन बना कर आउट हुई।

इसके बाद चौथे नंबर पर आई मालशा शहानी ने भी निराश किया और वे महज 6 गेंदों पर 9 रन बना कर आउट हुई। इसके बाद पाँचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आई हसीनी परेरा ने श्रीलंका की मैच में वापसी कराइ और 32 गेंदों पर 30 रन बनाये। लेकिन हसीनी परेरा के आउट होने के बाद श्रीलंकाई की पारी ताश के पत्तो जैसी बिखर गई। और अंत में 18.2 ओवर में ही टीम 109 रन पर ऑल आउट हो गई।

IND W vs SL W: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत महिला: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (सी), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह।

श्रीलंका महिला: हसीनी परेरा, चमारी अथापथु (सी), हर्षिता मडवी, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका राणावीरा, अचिनी कुलसुरिया।

Tags: भारतीय महिला टीम, महिला एशिया कप, श्रीलंका,