SLW vs INDW: टीम इंडिया ने श्रीलंका के घर में घुस कर लगा दी लंका, ODI सीरीज में 3-0 से हरा कर किया सूपड़ा साफ़

By Akash Ranjan On July 7th, 2022
SLW vs INDW: टीम इंडिया ने श्रीलंका के घर में घुस कर लगा दी लंका, ODI सीरीज में 3-0 से हरा कर किया सूपड़ा साफ़

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (indian Women’s Cricket Team) ने श्रीलंका को उन्हीं की सरजमीं पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप कर दिया है। दोनों टीमों के बीच SLW vs INDW सीरीज का आखिरी मैच आज यानि 7 जुलाई को पल्लेकेले स्टेडियम (Pallekelle International Cricket Stadium) में खेला गया था। मेजबान टीम श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टु (Chamari Athapaththu) ने टॉस जीतकर टीम इंडिया (Team India) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।

जिसके तहत भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे, वहीं 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम सिर्फ 216 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है।

पूजा और हरमन की बदौलत भारत ने बनाए 255 रन

मैच में टॉस गँवाने के बाद पहले बल्लेबाहजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद साधारण रही थी। 30 रन के संयुक्त स्कोर पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के रूप में पहला झटका लगा था। हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा (Shafali Verma) और यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) के बीच 59 रनों की साझेदारी के चलते टीम इंडिया के सम्मानजनक स्कोर की ओर अग्रसर हो रही थी। लेकिन महज 5 रनों के भीतर लगातार 3 विकेट गिरने से पारी लड़खड़ाना शुरू हो गई।

89 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और हरलीन देओल (Harleen Deol) क्रमश: 4 और 1 रन का निजी योगदान देकर आउट हो गई। जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मोर्चा संभालते हुए रन बनाने का जिम्मा लिया और 88 गेंदों में 75 रनों की कप्तानी पारी खेल डाली। उनका साथ निभाते हुए पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने भी फिफ्टी ठोकी जिसकी बदौलत भारतीय टीम 255 रन बनाने में कामयाब हो पाई।

टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी से ढेर हुई श्रीलंका

वहीं 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अपना पहला विकेट सिर्फ 7 रन के स्कोर पर गंवा दिया था। जिसके बाद कुछ छोटी साझेदारियां हुई लेकिन वे लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी नहीं थी। श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टु और नीलाक्षी डिसिल्वा (Nilakshi D’Silva) ने क्रमश: 44 और 48 रनों का अहम योगदान दिया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर लंबे समय तक टिकने में सफल नहीं हुई।

भारत की ओर से तीसरे वनडे में सबसे ज्यादा 3 विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gayakwad) ने चटकाए। साथ ही मेघना सिंह (Meghna Singh) और पूजा वस्त्राकर को भी 2-2 विकेट मिले। नतीजतन श्रीलंका बिना अपने निर्धारित 50 ओवर खेले 216 पर सिमट गई और टीम इंडिया ने 39 रनों के मार्जिन से जीत अपने नाम की।

हरमानप्रीत कौर को चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज

आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने इस श्रीलंका दौरे की वनडे सीरीज में मेजबान टीम को एक भी मैच जीतने का मौका नहीं दिया है। भारत ने पहला वनडे 4 विकेट से और दूसरा 10 विकेट से जीता था। वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को आखिरी मैच में उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है। साथ ही पूजा वस्त्रकर ने नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए तीन फिफ्टी जड़ दी है जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Tags: SLW vs INDW, टीम इंडिया, भारतीय महिला क्रिकेट टीम,