जसप्रीत बुमराह की वापसी पर 3 गेंदबाजों की हो सकती है टीम इंडिया से छुट्टी, वनडे वर्ल्ड कप से भी रहेंगे बाहर

By Tanu Chaturvedi On January 25th, 2023
अर्शदीप सिंह जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के धाकड़ और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। श्रीलंका सीरीज में उनकी वापसी हुई थी, लेकिन फिर से इंजरी में प्रोब्लम के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। अब आपको बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद टीम इंडिया से किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।

शार्दुल ठाकुर

इस लिस्ट में पहला नाम है शार्दुल ठाकुर का। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद से शार्दुल ठाकुर गेम खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन अपने गेम के दौरान वह ज्यादा रन देकर विकेट लगभग न के बराबर ले पा रहे हैं। ऐसे में जसप्रीत की वापसी पर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

अर्शदीप सिंह

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में हाल ही में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह का पत्ता भी टीम से कट सकता है। हालांकि डेब्यू के बाद से ही वह टेस्ट और वनडे मैच में अच्छा परफॉर्मेंस दे रहे हैं, लेकिन उनकी छुट्टी हो सकती है। वर्ल्ड कप के बाद से उनकी गेंदबाजी को तो जैसे नजर लग गई है।  हाल ही में उन्होंने सबसे ज्यादा नो बॉल्स फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए बुमराह के आने के बाद उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ सकता है।

हर्षल पटेल

टीम इंडिया के खिलाड़ी हर्षल पटेल बुमराह की गैर मौजूदगी में टी20 गेम के लिए अच्छा ऑप्शन रहे हैं। लेकिन पटेल उन मौकों का फायदा सही ढंग से नहीं उठा पा रहा है। उन्हें अंतिम ओवरों के लिए टीम में खिलाया जा रहा है लेकिन वें न ही रन रोक पा रहे हैं और न ही विकेट चटका पा रहे हैं। उन्होंने साल 2022 से अब तक लगातार 10 की इकोनॉमी से रन दिया है। वे टीम इंडिया के लिए महंगे खिलाड़ी साबित हो रहे हैं, इसलिए उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है।

Tags: जसप्रीत बुमराह, वनडे वर्ल्ड कप, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल,