IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीता टॉस! चुनी पहले गेंदबाज़ी, बुमराह की जगह इस खिलाडी को मिला मौका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज़ (IND vs SA 2nd T20) का दूसरा मुकाबला आज यानी 2 अक्टूबर को गुवाहाटी (Guwahati) के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम (Baraspara Cricket Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। पहले मैच की बात करे तो मेजबान टीम इंडिया ने पहले मैच में मेहमान साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया था।
जिससे भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना लिया है। अगर भारत दूसरा मैच भी जीत जाता है तो, सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। लेकिन अफ्रीका को कम आंकना टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन सकती है। ऐसे में इसकी भरपूर सम्भावना है कि दूसरा मैच बेहद रोमांचक रहने वाला है।
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 में जीता टॉस, चुनी गेंदबाज़ी
2ND T20I. South Africa won the toss and elected to field. https://t.co/R73i6R9pps #INDvSA @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मैच का हाल
आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया था और अफ्रीका टीम को केवल 106 रन ही बनाने दिए थे। हालांकि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने केवल 9 रन पर ही मेहमान टीम के टॉप पांच खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।
भारतीय टीम जब 106 रनों का पिछा करले उतरी तो उन की तरफ से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक पारी खेल कर मैच को आसानी से जिता दिया था।
बता दें कि भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में 3 विकेट ले लिए थे और दिपक चाहर ने अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को आउट कर दिया था। दोनों गेंदबाजो के अलावा स्पिन गेंदबाजों ने भी सटीक गेंदबाजी की थी। आर अश्विन ने अपने 4 ओवरों में मात्र 8 रन खर्च किए थे। हालांकि इस सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारतीय प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन- टेम्बा बावुमा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एंगीडी।
Tags: टी20 सीरीज, टॉस, भारत और साउथ अफ्रीका,