IND vs SA: साऊथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, धवन को मिली कप्तानी, तो इस खिलाड़ी की चमक उठी किस्मत

By Twinkle Chaturvedi On October 2nd, 2022
युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज जिसके बाद टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलती हुई नजर आने वाली हैं जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया हैं।

शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को उप-कप्तान की जिम्मेदारी मिली हैं। साथ ही इस सीरीज में हमें भारतीय टीम में कुछ नए और शानदार चेहरे भी दिखने वाले हैं। आइए आपको भारत के स्कॉवड के बारे में बताते हैं-

शिखर धवन को एक बार फिर मिली कप्तानी

शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) पिछले कुछ समय से भारत के वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। भारत के पिछले वनडे दौरे जिम्बाब्वे में भी वो कप्तान थे लेकिन केएल राहुल की वापसी से कप्तानी राहुल को मिल गई थी। लेकिन एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में शिखर धवन कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन (SANJU SAMSON) को उप-कप्तान बनाने की खबर सामने आ रही थी। लेकिन इस सीरीज में संजू नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) उप-कप्तान के रूप में मौजूद रहेंगे।

शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) , ईशान किशन (ISHAN KISHAN), संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) जैसे खिलाड़ी जो पिछले वनडे दौरे में भारत का हिस्सा थे। वह इस सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। आवेश खान (AVESH KHAN) जो एशिया कप से चोटिल होकर बाहर हो चुके थे। वनडे सीरीज से वापसी करने के लिए तैयार हैं।

रजत पाटीदार को भारतीय टीम से आया मेडन कॉल

रजत पाटीदार (RAJAT PATIDAR) के लिए ये साल 2022 काफी ज्यादा शानदार रहा हैं। आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद उन्हें रॉयल चैंलेंजर्स बैंग्लोर में रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिली थी। फिर उन्होने मौके का फायदा दोनों हाथ से उठाते हुए एलिमिनेटर मैच में शतक जड़ा था। उसके बाद घरेलू क्रिकेट और इंडिया-ए के लिए खेलते हुए उन्होने शानदार खेल दिखाया।

जिसके बाद उन्हें फाइनल भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिलने जा रहा हैं। रजत पाटिदार साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम में शामिल हैं। साथ ही मुकेश कुमार (MUKESH KUMAR) जो इंडिया-ए टीम में भारत का हिस्सा थे उन्हें भी भारतीय टीम में आगामी सीरीज के लिए जगह मिली हैं।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटिदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Tags: भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, रजत पाटिदार, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर,