हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर गुस्से में आकर खो दिया अपना आपा, कहा- “ले लिया भाई तेरा चैलेंज”

By Tanu Chaturvedi On October 23rd, 2022
हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर गुस्से में आकर खो दिया अपना आपा, कहा- “ले लिया भाई तेरा चैलेंज"

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) में भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डिबेट के दौरान पाकिस्तान टीवी चैनल पर लड़ाई हो जाती है। यह मामला यहीं नहीं  रूकता बल्कि भज्जी पाकिस्तानी एंकर को पाकिस्तान नहीं आने की धमती तक दे डालते हैं। आखिरकार क्या है पूरा माजरा आइये जानते हैं..

क्या है हरभजन सिंह के गुस्से वाला वीडियो

इस वीडियो में हरभजन सिंह ने उनकी जमकर धज्जियां उड़ाई। इस दौरान तनवीर अहमद ने लाइव शो के दौरान हरभजन सिंह को चुनौती देते हुए कहा, ‘ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान नहीं आएंगे। मेरा इनको चैलेंज हैं कि आईसीसी का कोई इवेंट पाकिस्तान में हो और ये ना आएं तो बताएं’, जिस पर भज्जी ने करारा जवाब देते हुए कहा, “ले लिया भाई तेरा चैलेंज। भारतीय क्रिकेट बिना पाकिस्तान के सरवाइव कर सकता है. इंडियन क्रिकेट को पाकिस्तान की जरूरत नहीं है। हमें पता है कि कैसे क्रिकेट चलानी है। बात का बतंगड़ बना रहे हो आप।”

जय शाह ने दिया था ये बयान

एशिया कप लेकर मुद्दा काफी गरमाया हुआ है, जब से जयशाह ने कहा कि एशिया कप 2023 का आयोजन में भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान में ये मैच खेलने नहीं जाएगी, तब ये विवाद चल रहा है। बीसीसीआई (BCCI) सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ जय शाह ने साफ तौर पर कहा था की भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी क्योंकि वो पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। ऐसे में ये भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि जय शाह के बयान के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि एशिया कप 2023 यूएई में हो सकता है। साल 2018 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। साल 2022 में श्रीलंका की मेजबानी पर आर्थिक और राजनीतिक संकट की वजह से टूर्नामेंट के स्थान में परिवर्तन देखने को मिला था। इस बार भी जयशाह के बयान के बाद कुछ ऐसा होने की आशंका जताई जा रही थी।

Tags: एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम पाकिस्तान, हरभजन सिंह,