बीसीसीआई टी20 विश्व कप 2022 के बाद चेतन शर्मा का कर सकती है करियर खत्म, इन 2 नए चेहरों को मिल सकता है मौका

By Tanu Chaturvedi On October 21st, 2022
बीसीसीआई

बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष के पद पर रोजर बिन्नी को चुना गया है। इससे पहले बीसीसीआई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी कुछ फैसले दिए थे। आपको बता दें कि अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद BCCI अपने बोर्ड राष्ट्रीय चयन समिति के कुछ पदों पर भी नए चेहरे लाने का विचार कर रही है।

किनकी जगह सकते हैं नए चेहरे

BCCI अपने बोर्ड राष्ट्रीय चयन समिति के कई पदों पर बदलाव करने का विचार बना रही है। इस क्रम में बीसीसीआई द्वारा यह साफ कह दिया गया है कि, ‘क्रिकेट सलाहकार समिति एक साल बाद उम्मीदवारों की समीक्षा करेगा और बीसीसीआई को सिफारिश देगी।’

मुख्य चयनकर्ता के पद पर चेतन शर्मा की जगह अन्य किसी चेहरे को लाया जा सकता है। साउथ जोन के सुनील जोशी और और सेंट्रल ज़ोन के हरविंदर सिंह को भी रिप्लेस किया जा सकता है। बीसीसीआई के एक गोपनीय सूत्र के अनुसार ‘बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत टी20 वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करता है। बोर्ड में ज्यादातर लोग चेतन से बहुत खुश हैं, लेकिन वह तब तक बने रहेंगे जब तक BCCI नई क्रिकेट सलाहकार समिति का चयन नहीं कर लेती।’

किन नए चेहरों को मिल सकती है जगह

शिव सुंदर दास और बंगाल के दीप दासगुप्ता का नाम चयन समिति के लिए लिया जा रहा है। दीप दासगुप्ता के पास भी 8 टेस्ट का अनुभव हैं वहीं शिव सुदंर दास के पास 23 टेस्ट मैच और 4 वनडे मैचों का अनुभव है। बीसीसीआई ने कहा कि वह पुराने चेहरों को बार-बार रिपीट नहीं करना चाह रही है। ऐसे में किसे समिति में आने का मौका दिया जाता है, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।

 

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, बीसीसीआई, रोजर बिन्नी,