चेतन शर्मा की खुर्सी पर मंडराया खतरा! टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद BCCI चयनकर्ताओं की होगी पक्की छुट्टी, जानें पूरी अपडेट

By Twinkle Chaturvedi On October 19th, 2022
टीम इंडिया के चेतन शर्मा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) की बागडोर अब सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) के हाथों से छूटकर रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) के हाथों पर आ गई हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष बनते ही रोजर बिन्नी ने कहा था कि सबसे पहले काम उन बातों पर काम करना होगा कि क्यों खिलाड़ी आज कल इतने चोटिल होते जा रहे हैं। भारतीय टीम के चयन समिति हमेशा फैंस के नजरों पर कठघरों पर ही खड़ी होती हैं।

अब खबर आ रही हैं कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के बाद भारतीय टीम की चयन समिति बदलने वाली हैं। आइए आपको इस खबर की पूरी जानकारी देते हैं।

BCCI चयनकर्ताओं की हो सकती हैं छुट्टी

भारतीय टीम में खिलाडियों के चयन को लेकर हमेशा बातें होती रहती हैं। अब बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष की घोषणा हो गई हैं तो जो खबर सबसे ज्यादा जोर पकड़ रही हैं वह हैं चयनकर्ताओं के बदलने की। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय चयनकर्ताओं का टेस्ट होने वाला हैं जिसे देखते हुए चयन समिति में बदलाव होगा, यानि कि चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली समिति इस वक्त मुसीबत में हैं। BCCI अधिकारी ने पीटीआई के साथ बात करते हुए इस मामले पर कहा हैं कि-

“बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत टी 20 विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करता है। बोर्ड में ज्यादातर लोग चेतन से बहुत खुश हैं, लेकिन वह तब तक बने रहेंगे जब तक बीसीसीआई नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का चयन नहीं करता।”

देबाशीष मोहांती को छोड़ना होगा पद

ईस्ट जोन के प्रतिनिधि देबाशीष मोहांती को अपना पद जल्द छोड़ना पड़ सकता हैं उन्होने कुल 4 साल जूनियर टीम सेलेक्शन और टीम सेलेक्शन में बिता लिए हैं। लेकिन सवाल यह उठते हैं कि उनके अलावा इस जगह पर आने के लिए कोई अधिक क्रिकेटर नजर नहीं आते हैं। कुछ लोगों के नाम इस वक्त सामने आ रहे हैं जिनमें दीप दासगुप्ता और शिव सुंदर दास के नाम सामने आ रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा-

“अभय कुरुविला के साथ लागू हुआ नियम मोहंती पर भी लागू होगा. देबू (मोहांती) को 2019 की शुरुआत में जूनियर पैनल में सीओए द्वारा शामिल किया गया था और देवांग गांधी का कार्यकाल पूरा होने पर वह सीनियर समिति में आए थे”

Tags: चेतन शर्मा, टी20 वर्ल्ड कप 2022, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, रोजर बिन्नी,