IND vs AUS: कैमरुन ग्रीन ने हार्दिक पांड्या को दिया अपनी बल्ले से सफलता की श्रेय, कह दी बेहद हैरान करने वाली बात

By Akash Ranjan On September 21st, 2022
कैमरुन ग्रीन

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ शानदार तरीके से हो चूका है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम  (Punjab Cricket Association Stadium) में खेला गय। जहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने पहाड़ सा स्कोर बनाया वही पर ऑस्ट्रेलिय ने भी तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए उस लक्ष्य को प्राप्त कर 4 विकेट से जीत दर्ज की।

इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो बने कैमरुन ग्रीन (Cameron Green)। जिन्होंने 30 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलवाई। मैच के बाद कैमरुन ग्रीन को प्लेयर ऑफ़ द मैच से भी नवाज़ा गया। ऐसे में आइये जानते है उन्होंने क्या कहा।

भारत के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच -कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की जीत के हीरो रहे कैमरन ग्रीन ने अपने कप्तान की तारीफ करते हुए पहली बार सलामी जिम्मेदारी निभाने को लेकर ख़ुशी जाहिर की। ग्रीन ने हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि,

“मुझे हमेशा निचले क्रम पर भेजा जाता था। आज पहली बार आरोन फिंच जैसे बेहतरीन बल्लेबाज़ के साथ पारी की शुरुआत करना काफी बेहतरीन रहा। वो काफी शांत रहते है। हमने भारतीय बल्लेबाज़ी का भी आनंद उठाया। हार्दिक जो करते है वो शायद की कोई और कर सके। उन्हें देखना काफी अच्छा रहा। उनकी बल्लेबाज़ी से हमको अंदाजा हो गया था की लक्ष्य का पीछा कैसे करना है। अगले मैच में ओपनिंग करूंगा या नहीं यह तो मुझे नहीं पता मैं सब फैसले कोच पर छोड़ देता हूँ।”

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच आज यानी 20 सितंबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में खेला गया।ऑस्ट्रेलिआई टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aron Finch) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल (KL Rahul) और हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम 200 रनों का आंकड़ा पार कर पाई।जिसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके ज़वाब में ऑस्ट्रेलिआई टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की और 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 211 बना कर 4 विकेट से भारत को हरा दिया।

Tags: कैमरन ग्रीन, प्लेयर ऑफ़ द मैच, भारत और ऑस्ट्रेलिया,