हरभजन सिंह ने चाहते हैं आशीष नेहरा बने भारतीय टीम के कोच, जानें क्या है नेहरा जी की 4 सबसे बड़ी काबिलियत

By Tanu Chaturvedi On November 26th, 2022
हरभजन सिंह

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली करारी हार के कारण टीम के खिलाड़ियों को शर्म का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए और अब हेड कोच राहुल द्रविड़ की काबिलियत पर भी प्रश्न चिह्न लगाया जा रहा है। पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि राहुल द्रविड़ के साथ एक ऐसे शख्स को कोचिंग स्टाफ में होना चाहिए जो हाल ही में टी20 फॉर्मेट खेला हो और जो इस फॉर्मेट को बेहतर समझता हो। इसको लेकर हरभजन सिंह ने भी आशीष नेहरा का नाम लिया है।

हरभजन सिंह ने कहा आशीष नेहरा को है अनुभव

हरभजन सिंह ने कहा कि आशीष नेहरा टी20 फॉर्मेट को ज्यादा बेहतर समझता है। नेहरा को 88 IPL मैचों का अनुभव है और साथ ही वो 27 टी20आई मैच भी खेले हैं। आशीष नेहरा की खास बात है कि टीम मैनेजमेंट में माहिर हैं। इससे खिलाड़ी नर्वस नहीं होते हैं और वो मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। गुजरात टाइटंस के लिए भी नेहरा ने यही किया। नेहरा ने कई युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जो बड़े नाम भी नहीं थे। इसमें साईं किशोर, साहा, वेड, राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। अंत में इन्हीं खिलाड़ियों ने टीम को चैंपियन बनाया।

हार्दिक पांड्या और आशीष की जोड़ी दिखा सकती है कमाल

आशीष नेहरा की खास बात यह है कि वो आंकड़ों को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं। उनका सीधा मानना है कि अगर खिलाड़ी अच्छा है तो वो किसी भी हालात और विरोधी के खिलाफ बेहतर कर सकता है। बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने बाएं हाथ के स्पिनर्स को गेंदबाजी नहीं कराई जाती लेकिन नेहरा इसके बिल्कुल उलट हैं।

वो आंकड़ों से ज्यादा खिलाड़ी की फॉर्म और काबिलियत को तवज्जो देते हैं। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या भी अगले कप्तान हैं। हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा की जोड़ी ने गुजरात टाइटंस की टीम को जीत दिलाई। नेहरा को अगर टी20 टीम की कोचिंग सौंपी जाती है तो ये पूर्व गेंदबाज आपको बेहतर करके दे सकता है।

Tags: आशीष नेहरा, टीम इंडिया, हरभजन सिंह,