हरभजन सिंह ने कहा राहुल द्रविड़ को निकाल कर इस खिलाड़ी को बनाओ कोच, अपने दम पर जीता देगा आईसीसी ट्रॉफी

By Tanu Chaturvedi On November 26th, 2022
हरभजन सिंह

टी20 वर्ल्ड कप हारने के बाद टीम इंडिया का मोराल डाउन हो गया है। कई जगह तो टीम के कोच के बदलाव की बातें जोर पकड़ रही हैं। राहुल द्रविड़ की जगह कोच बदलने को लेकर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपनी राय दी है।

कोच को लेकर क्या बोले हरभजन सिंह

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टीम इंडिया को कोच को लेकर कहा कि टीम इंडिया को नया कोच बनाना चाहिए। आशीष नेहरा को भारत के टी20 कोचिंग सेटअप का हिस्सा होना चाहिए। हरभजन सिंह के अनुसार नेहरा टी20 फॉर्मेट को हेड कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर जानते हैं। हरभजन ने पीटीआई से कहा,

 “टी20 फॉर्मेट में आपके पास आशीष नेहरा जैसा कोई शख़्स होना चाहिए, जो हाल ही में क्रिकेट से रिटायर हुआ हो। वह इसे बेहतर जानते हैं। पूरे सम्मान के साथ राहुल के लिए मैं कहना चाहूंगा, हम इतने साल एक साथ खेले हैं, लेकिन यह एक मुश्किल फॉर्मेट है।”

मिलकर काम कर सकते हैं दो कोच

हरभजन सिंह ने आगे कहा,

“जिसने हाल में टी20 क्रिकेट खेला है वह टी20 में कोचिंग के लिए बेहतर है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल को टी20 से हटा दें। आशीष और राहुल 2024 विश्व कप के लिए इस टीम को तैयार करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। इस तरह से राहुल के लिए भी आसान है जो न्यूज़ीलैंड दौरे की तरह ब्रेक ले सकते हैं और आशीष उनकी ग़ैरमौजूदगी में यह काम कर सकते हैं।

शीर्ष तीन के सभी (रोहित, विराट, केएल) को अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ाने की ज़रूरत है। जब आप 110 या 120 के स्ट्राइक पर बल्लेबाज़ी करते हैं और 180 बनाने की कोशिश करते हैं तो यह कठिन होता है। उन्हें पहले 10-12 ओवरों में प्रति ओवर कम से कम 9 रन बनाने होंगे।”

इसके बाद भज्जी से कोहली और रोहित के भविष्य के बारे में पूछा गया कि वह आगे खेलेंगे या नहीं। इसको लेकर उन्होंने कहा,

“मैं टिप्पणी करने वाला कोई नहीं हूं कि वे खेलना चाहते हैं या नहीं। वे क्वालिटी खिलाड़ी हैं यदि वे फ़िट रहते हैं तो क्यों नहीं, बशर्ते उनका दृष्टिकोण अलग हो। खिलाड़ियों को रातोंरात नहीं बदला जा सकता है, दृष्टिकोण को बदलना होगा।”

 

Tags: आशीष नेहरा, टीम इंडिया, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह,