जय शाह के बयान के बाद आई शाहिद अफरीदी की ये प्रतिक्रिया, बीसीसीआई के बारें में बचकानी बातें करने लगे लाला

By Tanu Chaturvedi On October 19th, 2022
भारत नहीं रहेगा एशिया कप 2023 का हिस्सा, जय शाह पर भड़क गए शाहिद अफरीदी

एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में हो सकता है। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान के यहां ये मैच खेलने जाएगी इस पर काफी चर्चा चल रही है। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कहा है की भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी क्योंकि वो पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसके बाद सचिव के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बयान जारी किया है।

बीसीसीआई में अनुभव की कमी – शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,

“जब पिछले 12 महीनों में दोनों पक्षों के बीच एक अच्छा संवाद स्थापित हो गई है, जिसने दोनों देशों में अच्छा फील-गुड फैक्टर पैदा किया तो बीसीसीआई सचिव टी20 वर्ल्ड कप मैच की पूर्व संध्या पर यह बयान क्यों देंगे? यह भारत में क्रिकेट प्रशासन के अनुभव की उनकी कमी को दर्शाता है।”

इस प्रतिक्रिया का असर के बाद ट्वीट पर दर्शक काफी कमेंट्स कर रहे हैं। एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होने की चर्चा के बाद जय शाह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि एशिया कप 2023 एक तटस्थ स्थान पर होगा. मैं यह एसीसी अध्यक्ष के रूप में कह रहा हूं. हम (भारत) वहां नहीं जा सकते, वे यहां नहीं आ सकते. अतीत में भी, एशिया कप तटस्थ स्थान पर खेला गया है।  इस पोस्ट के बाद से कई खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आ चुकी है।

यूएई में हो सकता है एशिया कप 2023

जय शाह के बयान के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि एशिया कप 2023 यूएई में हो सकता है। साल 2018 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। साल 2022 में श्रीलंका की मेजबानी पर आर्थिक और राजनीतिक संकट की वजह से टूर्नामेंट के स्थान में परिवर्तन देखने को मिला था। इस बार भी जयशाह के बयान के बाद कुछ ऐसा होने की आशंका जताई जा रही है।

 

 

 

Tags: एशिया कप, जयशाह, भारत पाकिस्तान, शाहिद अफरीदी,