रोजर बिन्नी निर्विरोध तरीके से चुने गए बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष, सौरव गांगुली की हुई अब फाइनल विदाई

By Twinkle Chaturvedi On October 18th, 2022
रोजर बिन्नी

रोजर बिन्नीः  सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) के बीसीसीआई (BCCI)  पद छोड़ने की अटकलों के बाद रोजर बिन्नी को नए प्रसिडेंट बनाया जाएगा इसकी खबर लगातार सामने आ रही थी। आज 18 अक्टूबर को बीसीसीआई पद के चुनाव आयोजित किया गया था। जिसमें आज रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) को बीसीसीआई का 36वां अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया हैं। रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ी हैं। उनको एक नए अवतार में देखने के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

रोजर बिन्नी बनें बीसीसीआई के नए प्रेसिडेंट

करीब 3 साल तक बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) को आज विदाई मिल चुकी हैं। इसी अक्टूबर महीने में सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्म हो रहा था लेकिन उन्होने पहले ही इस्तीफा दे दिया। सौरव बीसीसीआई के सबसे लंबे समय तक के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहे हैं।

सौरव के पद छोड़ने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोजर बिन्नी (ROGER BINNY)  का नाम ही अध्यक्ष के रूप में सामने आ रहा था जो आज पूरी तरह से सच हो चुका हैं। रोजर बिन्नी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के लिए उन्हें यह पद छोड़ना पड़ेगा। 67 साल के बिन्नी को निर्विरोध तरीके से बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया हैं।

क्योंकि उनके अलावा किसी ने पद के लिए नामांकन नहीं किया था और चुनाव सिर्फ एक औपचारिकता का रूप थी। आज बीसीसीआई की एजीएम (AGM) मीटिंग में रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का 36 वां प्रसिडेंट चुना गया हैं।

सौरव गांगुली ने ठुकराया था आईपीएल चेयरमैन का प्रस्ताव

सौरव गांगुली के बीसीसीआई पद छोड़ने की खबर काफी समय से सामने आ रही थी, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आई थी की उन्हें पद से हटाया गया हैं लेकिन सौरव ने इसे साफ करते हुए बताया कि वह इस्तीफा दे रहे हैं। सौरव गांगुली को आईपीएल का चेयरमैन बनने के लिए प्रस्ताव दिया गया था लेकिन उन्होने इसे ठुकरा दिया हैं।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सौरव गांगुली वापस से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनते हुए नजर आएंगे। हम दोनों ही दिग्गजों को उनके नए रोल और स्थान के लिए बधाई देंगे।

 

Tags: आईपीएल, बीसीसीआई, रोजर बिन्नी, सौरव गांगुली,