बीसीसीआई की वार्षिक एजीएम मुंबई में हुई शुरू, रोजर बिन्नी बनेंगे नए बोर्ड अध्यक्ष तो महिला आईपीएल का होगा ऐलान

By Tanu Chaturvedi On October 18th, 2022
बीसीसीआई की वार्षिक एजीएम मुंबई में हुई शुरू, रोजर बिन्नी बनेंगे नए बोर्ड अध्यक्ष तो महिला आईपीएल का होगा ऐलान

बीसीसीआई (BCCI) की वार्षिक आम बैठक मंगलवार को यानि आज है। इस बैठक में आईसीसी चैयरमैन पद को लेकर भी चर्चा होगी। यह बैठक दक्षिण मुंबई के 5 स्टार होटल में आयोजित होगी। सौरव गांगुली की जगह अध्यक्ष पद रोजर बिन्नी संभालेंगे। रोजर बिन्नी पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। हालांकि यह बैठक एक औपचारिकता मात्र है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह चुनाव निर्विरोध लड़ा जाएगा।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार BCCI इस बैठक में स्टेट यूनिट्स को 30-30 करोड़ रुपए देने का ऐलान भी हो सकता है। यहां उत्तर-पूर्वी राज्यों और कुछ नए छोटे राज्यों को दिए जाने वाली राशि थोड़ी कम हो सकती है। साथ ही सभी राज्यों के स्टेट एसोसिएशन को इसके बारे में बता भी दिया गया है।

बैठक की कुछ अहम बातें

आज BCCI AGM में रोजर बिन्नी 36वें बोर्ड अध्यक्ष के रूप में चुने जाएंगे। बता दें कि बीसीसीआई के अन्य पदाधिकारियों में सचिव जय शाह, आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष), राजीव शुक्ला (उपाध्यक्ष) और देवजीत सैकिया (संयुक्त सचिव) के चुनाव शामिल हैं। इसमें इन बड़े पदों के लिए भी नए पदाधिकारी की घोषणा होगी। मौजूदा कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आईपीएल के नए अध्यक्ष होंगे।

इस मीटिंग में अगले साल होने वाले महिला IPL के सम्बंध में भी कोई बड़ी अपडेट सामने आ सकती है। हो सकता है कि मीटिंग में मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बर्कले को ही समर्थन देने की बात हो। आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 20 अक्टूबर है। 11 से 13 नवंबर के बीच मेलबर्न में आईसीसी बोर्ड की बैठक होगी।

बंगाल क्रिकेट संघ में हो सकती है गांगुली की वापसी

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली की वापसी बंगाल  क्रिकेट संघ में हो सकती है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बन सकते हैं। सौरव गांगुली ने 23 अक्तूबर 2019 को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था। वहीं, जय शाह 24 अक्तूबर 2019 को बीसीसीआई के सचिव बने थे।

Tags: आईसीसी, बीसीसीआई अध्यक्ष, रोजर बिन्नी, सौरभ गांगुली,