टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार को दिया अपनी सफलता का श्रेय

By Tanu Chaturvedi On November 1st, 2022
अर्शदीप सिंह

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन सराहनीय रहा लेकिन साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हुए मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसी क्रम में अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर कुमार को अपनी सफला का श्रेय दिया है। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 वर्ल्ड में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बीते रविवार को पर्थ में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

भुवनेश्वर कुमार को श्रेय देते हुए अर्शदीप सिंह ने कहा, “मेरी सफलता का श्रेय भुवनेश्वर कुमार को जाता है – उनकी किफायती गेंदबाजी ने मुझे बहुत मदद की है।” अर्शदीप ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार ने मेरी गेंदबाजी को सही दिशा दी है। भारतीय टीम के उबरे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बहुत एशिया कप खेलने के बाद टी20 विश्व कप में जगह बनाई है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 133 रन बनाए थे हालांकि अंतिम ओवर में अफ्रीका से यह मुकाबला भले ही 5 विकेट से जीत लिया हो, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बता दिया कि हम इतने कम स्कोर पर भी किसी टीम को आसानी से जीतने नहीं देंगे। अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते समय बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बहुत कम रनों में ही आउट कर दिया था। इसके बाद अफ्रीका के लिए भी शानदार गेंदबाजी की।

यहां पढ़ें हैं ट्वीट

अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया

टी20 वर्ल्ड कप में अभी खेले गए पिछले तीनों मैचों में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी काबिले ए तारीफ है। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह  ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए थे जबकि नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया है। अर्शदीप की गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया को भी गेंदबाजी में आगे माना जा रहा है।

 

Tags: अर्शदीप सिंह, टी20 वर्ल्ड कप, भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा,