3 गलत फैसले जो वनडे कप्तान के रूप में विराट कोहली ने लिए, जिसकी वजह से भारतीय टीम नहीं जीत पायी खिताब
चेतन शर्मा के अध्यक्षता वाली चयनसमिति और बीसीसीआई ने साथ मिलकर एक बड़ा फैसला लिया. जिसके तहत उन्होंने दिग्गज विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाकर उनकी जगह रोहित शर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई है. विराट कोहली का बतौर वनडे कप्तान सफर बेहद शानदार रहा. लेकिन इस सफर में उनसे कुछ गलतियां भी हुई.
उन गलतियों के कारण ही उनके कप्तानी पर समय-समय पर सवाल भी उठा. इसी वजह से भी सफल कप्तानी करियर के बाद उन्हें हटाया गया. आज हम आपको उन 3 गलतियों के बारें में बताेयेंगे. जिसकी वजह से ही भारतीय टीम के कप्तान के रूप में वो खिताब नहीं जीत पाए.
1. 2017 चैपिंयस ट्रॉफी के फाइनल में टॉस जीतकर गेंजबाजी करना
महेंद्र सिंह धोनी ने 2016 के अंत में जाकर वनडे और टी20 कप्तानी से संन्यास की घोषणा कर दी. जिसके बाद विराट कोहली को उनकी जगह टीम का कप्तान बनाया गया. 2017 में चैपिंयस ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पंहुची. नए कप्तान कोहली ने टीम को फाइनल में पंहुचा दिया था. फाइनल में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ.
जहाँ पर विराट कोहली ने टॉस जीत लिया. लेकिन अहम मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. जिसके जवाब में भारत खड़ा नहीं हो सका और मैच हार गया. खिताब जीतने का सपना भारत का इससे बाद टूट गया. टॉस पर विराट की गलती टीम को भारी पड़ गयी.
2. विश्व कप 2019 में विराट कोहली का अबांती रायडू को ना रखना
इंग्लैंड में एक बार फिर टीम ने खिताब जीतने का सपना लेकर कूच किया. लेकिन इस बार टीम चयन के दौरान ही एक बड़ा विवाद हो गया. नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए अबांती रायडू को टीम तैयार कर रही थी. लेकिन अंत समय में उनकी जगह टीम में ऑलराउडर विजय शंकर को चुन लिया गया.
रायडू को टीम में ना रखने में एक रोल कप्तान विराट कोहली का भी रहा था. वो टीम में एक बल्लेबाज के बजाय ऑलराउडर खिलाड़ी को मौका देना चाहते थे. जो भारतीय टीम को भारी पड़ गयी. अंत में इस गलती के कारण ही टीम के हाथ से एक और खिताब निकल गया.
3. विश्न कप 2019 के सेमीफाइनल में धोनी को नंबर 7 पर भेजना
विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही थी. जहाँ पर वो एक छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जिसके जवाब में भारतीय टीम शुरूआती विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन उसके बाद भी कप्तान विराट कोहली ने धोनी को भेजने के बजाय दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांडया को भेज दिया.
ये गलती टीम को भारी पड़ी, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा. ये वो मौका था जब विराट कोहली खिताब जीतकर अपने आलोचको का मुंह बंद कर सकते थे. लेकिन गलत फैसला करके वो खिताब नहीं जीत सके.
Tags: अंबाती रायडू, बीसीसीआई, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांडया,