3 कारण क्यों विराट कोहली से भी बेहतर भारतीय कप्तान बन सकते हैं रोहित शर्मा, टीम को दिला सकते हैं खिताब

By Aditya tiwari On December 10th, 2021
रोहित शर्मा

टी20 विश्व कप 2021 की शुरूआत के पहले विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट की कप्तानी से अलविदा कह दिया. जिसके बाद टीम का विश्व कप खराब गया. अब बीसीसीआई और चयनसमिति ने बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया. उनकी जगह अनुभवी रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है.

कोहली की जगह लेने वाले रोहित के ऊपर कई बड़ी जिम्मेदारी होगीं. जो सपने अभी अधूरे रह गए हैं. उन्हें रोहित शर्मा को बतौर कप्तान पूरा करना होगा. आज हम आपको वो उन 3 कारणों के बारें में बतायेंगे. जिसके कारण कोहली से भी बेहतर भारतीय कप्तान हिटमैन बन सकते हैं.

1. किस्मत विराट कोहली के बजाय रोहित का देता है साथ

ROHIT SHARMA WITH VIRAT KOHLI

बतौर कप्तान सफलता हासिल करने के लिए किस्मत का साथ होना बहुत अहम हो जाता है. विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर बहुत अच्छा काम किया. उनकी कप्तानी में टीम ने बहुत जीत हासिल की. लेकिन अहम मौकों पर वो टॉस हार जाते थे. टी20 विश्व कप 2021 के दौरान ये देखने को भी मिला. वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो लक उनका साथ देते हुए नजर आता था. रोहित को अक्सर टॉस जीतते हुए देखा जाता है. वहीं उनके द्दारा लिए गए फैसले भी सही साबित होते हुए नजर आते हैं.

2. रन मशीन जो नहीं कर पाए वो हिटमैन ने किया

विराट कोहली

 

विराट कोहली ने बतौर कप्तान कई सीरीज जीती लेकिन वो खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाए. एशिया कप में कप्तानी कर चुके कोहली ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो पाए. लेकिन 2018 एशिया कप में कोहली ने आराम लिया. उस समय रोहित ने टीम की कमान संभाली. उनकी कप्तानी में टीम ने खिताब अपने नाम किया. आईपीएल के दौरान भी खिताब जीतने में वो सबसे आगे नजर आते हैं. अब तक वो 5 बार आईपीएल खिलाब जीते. वहीं रन मशीन कोहली एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सके.

3. कूल कप्तान की इमेज रखते हैं रोहित शर्मा

बात करें अगर विराट कोहली के स्वभाव की तो वो अक्सर आक्रामक नजर आते थे. जो टेस्ट कप्तान के रूप में वो आगे भी करते हुए नजर आयेंगे. कोहली के बजाय रोहित शर्मा की बात करें तो वो कूल कप्तान की इमेज रखते हैं. मैदान पर वो अक्सर हंसी मजाक करते हुए नजर आ जाते हैं. उनके इस इमेज के कारण ही महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनकी तुलना होती है.

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली,