Sarso Oil Price: सस्ता हो गया सरसों का तेल, आज खरीदकर बचा सकते हैं अपने पैसे, जानें आपके जिले का भाव

By Deepansha kasaudhan On April 25th, 2023
sarso oil price

लगन शुरू होने के साथ साथ ही अब खुदरा बाजारों में भी काफी हलचल देखने को मिल रही है। अगर आप खाद्य पदार्थों को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। आपके पास सरसों का तेल (Sarso Oil Price) खरीदने का अच्छा मौका है, अगर आप इस वक्त सरसों का तेल (Sarso Oil Price) खरीदते हैं तो आपको काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। जी हां आप सरसों तेल (Sarso Oil Price) के रेट हाई लेवल से करीब 55 से 60 रुपये कम दर्ज किए जा रहे हैं। इससे आप अपना पैसा भी बचा सकते है।

Gold Rate: सोने की कीमतों ने एक बार फिर से बढ़ाई चिंता, तो चांदी की कीमतों ने दी राहत, फटाफट चेक करे ताजा रेट

Sarso Oil Price today

अगर हम सरसों के तेल के रेट की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी सरसों का तेल बहुत सस्ते में बिक रहा है। यहां पर आप 155 रुपये प्रति लीटर में खरीद सकते हैं।

आपके जिले में Sarso Oil Price

— बदायूं में भी सरसों का तेल हाई लेवल रेट से काफी नीचे यानि 154 रुपये प्रति लीटर में खरीद सकते हैं।

— शाहजहांपुर में सरसों तेल का प्राइस मात्र 153 रुपये प्रति लीटर में दर्ज किया जा रहा है।

— बरेली और हरदोई में सरसों तेल का भाव बहुत कम में दर्ज किया जा रहा है, आप 157 रुपये प्रति लीटर में खरीदारी कर सकते हैं।

— सहारनपुर में सरसों का तेल मात्र 153 रुपये प्रति लीटर में खरीदकर घर ला सकते हैं।

— मेरठ और मुजफ्फरनगर में सरसों तेल को आप कुल 153 रुपये प्रति लीटर में खरीद सकते हैं।

— बुलंदशहर में भी सरसों का तेल 154 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

Tags: खाद्य पदार्थों, खुदरा बाजार, सरसों तेल, सरसों तेल का भाव,