WTC 2023 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम हो गई घोषित, 17 महीनों के बाद हुई दिग्गज की टीम में वापसी

By Sameeksha dixit On April 25th, 2023
WTC 2023 Final

WTC 2023 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2023 में खेला जाएगा. आईपीएल खत्म होने के बाद ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) का फाइनल शुरू होगा. इस तगड़े मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे से टकराने वाले हैं. बता दें की, प्लेयिंग 11 क्या होने वाला है आइए हम आपको बताते हैं.

WTC 2023 Final का मुकाबला होने वाला है दिलचस्प, ये खिलाडी उतरेंगे मैदान में

मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) का फाइनल 9 जून से लेकर 13 जून 2023 तक खेला जाएगा. सभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए एक्साइटेड हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है की प्लेयिंग 11 क्या होने वाला है. वैसे तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्कवॉड का ऐलान कर दिया है.

बताया जा रहा है की, 5 तेंज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. कहा जा रहा है की, सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया गया है. इसके बाद अगर बात पुजारा की करें तो, नंबर तीन पर भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आते हैं. कहा जा रहा है की पुजारा के खेलने की उम्मीद है.

विराट कोहली इस नंबर पर खेलेंगे, क्या जडेजा होंगे बाहर?

विराट कोहली के चौथे नंबर पर खेलने की उम्मीद है. बता दें की, विराट कोहली ने भी हाल ही में टेस्ट शतक ठोका था. इसी के साथ रवींद्र जडेजा टीम में ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे. इसके अलावा टीम में तेज गेंदबाजों के लाइन अप में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिल सकती है.

प्लेयिंग 11 में ये होंगे संभावित प्लेयर:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023, RCB vs RR: संजू सैमसन की इस बड़ी गलती के कारण 7 रनों से हारी राजस्थान रॉयल्स, किंग कोहली का मास्टरप्लान हुआ हिट

Tags: ऑस्ट्रेलिया, रोहित-विराट, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,