IPL 2023, RCB vs RR: संजू सैमसन की इस बड़ी गलती के कारण 7 रनों से हारी राजस्थान रॉयल्स, किंग कोहली का मास्टरप्लान हुआ हिट

By Deepansha kasaudhan On April 23rd, 2023
Royal Challengers Bangalore

क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार आईपीएल चल रहा है। आईपीएल 2023 में आज यानी 23 अप्रैल को दो टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। यहां पर हम बात कर रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच में मैच खेला गया ये मैच आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3:30 बजे से खेला गया। पहले टॉस जीत कर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गेंदबाजी की थी।

आरसीबी ने राजस्थान को सात रन से हराया, हर्षल ने आखिरी ओवर में 20 रन बचाए। इस सीजन में पहली बार राजस्थान (Rajasthan Royals) और बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम आमने-सामने हैं। पिछली बार जब दोनों टीमों की टक्कर आईपीएल 2022 के क्वालिफाई हुई थी।

भारत पहुंचे दिग्गज क्रिकेटर एबी डीविलियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में खुशी की लहर! जानें भारत आने की वजह

Royal Challengers Bangalore ने दी Rajasthan Royals को मात

आरसीबी ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे। जबकि आरआर की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट का नुकसान हुआ और इसी के साथ 182 रन ही बना पाई। बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से ज्यादा भारी है। दोनों की टीम में अब तक आईपीएल के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। टीम ने आईपीएल लीग में अब तक छह मैच खेले हैं जिसमे से 4 में टीम को जीत हासिल मिली हुई है जबकि दो बार टीम हार भी चुकी है।

इसके अलावा अगर बात करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तो इस लीग में अब तक छह मैच खेल चुकी है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीन बार हार चुकी है, वहीं चार मैच में जीत चुकी है।

RR vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक.

Tags: आईपीएल 2023 . रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, विराट कोहली,