Dal Prices Today: सरसों तेल के बाद अब अरहर दाल की कीमतों में भी आया बड़ा बदलाव, जानिए कितनी है नई कीमत

By Deepansha kasaudhan On May 17th, 2023
Dal Prices Today

मौसम की वजह से ना सिर्फ सब्जी और फलों के दाम बल्कि अनाज के दामों में भी बदलाव देखने को मिले हैं। अनाज मंडी में सोमवार यानी 15 मई को मूंग, 500 रूपए एवं मूंग की दाल के भाव (Dal Prices Today) में शनिवार की तुलना में 200 रूपए प्रति कुंटल की कमी देखने को मिली है। इसके अलावा अरहर दाल, चना और उड़द दाल, मसूर दाल, मूंग चावल, जैसे अनाजों के दामों (Dal Prices Today) में भी बदलाव देखने को मिले हैं। आपके लिए हम अपने इस लेख में दाल और अनाज के रेट (Dal Prices Today) की लिस्ट लेकर आए है जिसे आप खुद यहां पर देख सकते हैं।

Dal Price Today: महंगाई की मार झेल रही जनता को इतने रूपए में मिल रहा अरहर दाल, आसमान छू रहे सब्जी के भाव

Dal Prices Today

चना कांटा 5125 से 5175,
चना विशाल 4950 से 5075,
मसूर 5550 से 5575
तुअर (अरहर) निमाड़ी 7500 से 8900,
तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 8800 से 9100,
तुअर (कर्नाटक) 8900 से 9300,
मूंग 7200 से 7800, मूंग हल्की 6400 से 7000,
उड़द 7400 से 8000, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल।

अरहर दाल का रेट

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 11100 से 11200
तुअर दाल फूल 11300 से 11400,
तुअर दाल बोल्ड 12300 से 13000,
आयातित तुअर दाल 10300 से 10500,

दाल का रेट
चना दाल 6650 से 7150,
मसूर दाल 7050 से 7350,
मूंग दाल 9500 से 9800,
मूंग मोगर 9700 से 10000,
उड़द दाल 9300 से 9600,
उड़द मोगर 10800 से 11100 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल
बासमती (921) 11000 से 12000,
तिबार 9000 से 9500,
दुबार 8000 से 8500,
मिनी दुबार 7000 से 7550,
मोगरा 4000 से 6000,
बासमती सैला 7500 से 9500,
कालीमूंछ 8000 से 8500
राजभोग 7000 से 7500,
दूबराज 4000 से 4500,
परमल 2800 से 3000,
हंसा सैला 2900 से 3100,
हंसा सफेद 2500 से 2700,
पोहा 4200 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल।

Tags: अनाज के दाम, अरहर दाल का रेट, दाल का रेट,