Dal Price Today: महंगाई की मार झेल रही जनता को इतने रूपए में मिल रहा अरहर दाल, आसमान छू रहे सब्जी के भाव

By Deepansha kasaudhan On April 25th, 2023
Dal Price Today

हर रोज खाद्य पदार्थ जैसे आटा, गेहूं, सरसों, धान, सब्जी (Dal Price Today) और फलों के रेट में बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सहित देश के कई मंडियों में व्यापारिक वस्तुओं की खरीद बिक्री करते हैं और इसमें कर 200 से लेकर करीब 300 रूपए तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि, उत्तर प्रदेश में अनाज, फल और सब्जी की मंडी का भाव क्या है।

अगर हम धान की बात करें तो बासमती धान की कीमत 3790 प्रति कुंटल, जबकि गेहूं 2400 प्रति कुंटल बताया जा रहा है। वहीं अगर हम बात करें दाल की तो अरहर दाल (Dal Price Today) की कीमत 6830 रूपए प्रति क्विंटल के आसपास है। उड़द दाल (Dal Price Today) की कीमत 8000 रूपए प्रति क्विंटल बताई जा रही है।

Arhar Dal Price: अरहर दाल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा, पिछले तीन महीनों में आसमान छू रहे दाम

आइए जानते हैं दाल, अनाज, फल और सब्जी का भाव

अनाज का भाव

बासमती धान: 3790 रूपए प्रति क्विंटल
गेहूं: 2400 रूपए प्रति क्विंटल
मक्का: 2160 रूपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन: 4550 रूपए प्रति क्विंटल
सरसों: 6500 रूपए प्रति क्विंटल
मूंगफली छिलका सहित: 5580 रूपए प्रति क्विंटल

सब्जी का भाव

प्याज लाल: 1950 रूपए प्रति क्विंटल
प्याज सफेद: 1330 रूपए प्रति क्विंटल
आलू: 2200 रूपए प्रति क्विंटल
टमाटर: 3600 रूपए प्रति क्विंटल
हरी मिर्च: 2000 से लेकर 3000 रूपए प्रति क्विंटल
लौकी: 1170 रूपए प्रति क्विंटल
शिमला मिर्च: 3160 रूपए प्रति क्विंटल
पालक: 2300 रूपए प्रति क्विंटल

फल के दाम

पपीता: 2000 रूपए प्रति क्विंटल
केला पका हुआ: 2670 रूपए प्रति क्विंटल

दलहन के भाव
चना देसी: 5740 रूपए प्रति क्विंटल
अरहर: 6830 रूपए प्रति क्विंटल
मसूर: 7510 रूपए प्रति क्विंटल
उड़द: 8000 रूपए प्रति क्विंटल
पीली मटर: 4570 रूपए प्रति क्विंटल

Tags: अनाज का भाव, दलहन के भाव, फल के दाम, सब्जी का भाव,