5 भाषाओं में रिलीज हुआ Prabhas की फिल्म Adipurush का लिरिकल ऑडियो, लगेंगे जय श्रीराम के नारें

By Deepansha kasaudhan On April 22nd, 2023
Adipurush

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के शानदार कलाकार प्रभास (Prabhas), कृति सेनन और सैफ अली खान द्वारा अभिनीत फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का पोस्टर काफी समय पहले ही मेकर ने जारी कर दिया था। अब इसी बीच मेकर ने अक्षय तृतीया के मौके पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल बात यह है कि, फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का जय श्रीराम का एक शानदार लिरिकल ऑडियो क्लिप जारी किया है। यह लिरिकल ऑडियो प्लेयर हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में है। वीडियो को देखने के बाद फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।

हनुमान जन्मोत्सव के दिन फिल्म Adipurush से हनुमान जी का पोस्टर हुआ रिलीज़, भावुक हुए फैंस

Adipurush का जय श्रीराम आडियो क्लिप

तेजस भक्ति गीतों के लिए जानी जाने वाली म्यूजिक जोड़ी अजय अतुल द्वारा रचित आदिपुरुष के वीडियो से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उनका यह जय श्रीराम आडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। ऑडियो क्लिप के साथ ही मेकर्स ने एक पोस्टर भी जारी किया है। जो पराक्रमी प्रभु श्री राम को उनके सभी वैभव हमें शक्ति वीरता और ताकत प्रदान करता है। इस वीडियो के साथ प्रभास ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, जब ना जा पाओ सारे धाम, तो बस ले लो प्रभु का नाम, जय श्री राम।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

इस दिन रिलीज होगी Adipurush

अगर हम बात करें फिल्म आदिपुरुष की तो इसका निर्देशन ओम रावत ने किया है। फिल्म का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिसमें प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान, अमिताभ बच्चन और काजोल जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे।

Tags: अजय अतुल, आदिपुरुष, कृति सेनन, जय श्रीराम, प्रभास,