हनुमान जन्मोत्सव के दिन फिल्म Adipurush से हनुमान जी का पोस्टर हुआ रिलीज़, भावुक हुए फैंस
बीते कई महीनों से प्रभास और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) विवादों में घिरी हुई थी. रामनवमी के दिन जब आदिपुरुष (Adipurush) के मेकर्स ने नया पोस्टर साझा किया था तब खूब उसकी चर्चा हुई थी. लेकिन जब हनुमान जन्मोत्सव पर मेकर्स ने हनुमान जी का पोस्टर रिलीज़ किया तब फैंस भी काफी भावुक हो गए.
Adipurush विवादों से घिरी थी लेकिन हनुमान जी का पोस्टर रिलीज़ होते ही लोग कर रहे तारीफ
आदिपुरुष (Adipurush) के रिलीज़ होने का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन जैसे ही पिछले साल दशहरा के मौके पर आदिपुरुष का टीज़र ग्रैंड तरीके से रिलीज़ किया गया वैसे ही वो विवादों में घिर गया. जानकारी के लिए बता दें की, रावण के भेस में सैफ अली खान की काफी आलोचना हुई थी. दर्शकों का कहना था की सैफ अली खान एक मुग़ल लग रहे हैं न की रावण.
इसके साथ ही फिल्म के वीएफएक्स (VFX) को लेकर भी काफी ट्रोल किया गया था. उस वक़्त मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स ने फैसला किया था की अब फिल्म को नए सिरे से रीक्रिएट किया जाएगा. लेकिन अब जब हनुमान जी का नया पोस्टर आया है तो दर्शक काफी खुश और संतुष्ट नज़र आ रहे हैं.
हनुमान जन्मोत्सव पर कृति सेनन ने शेयर किया पोस्टर, कमेंट में आया फैंस का सैलाब
बता दें की, आदिपुरुष में कृति सेनन सीता माता का किरदार निभा रहीं हैं. हालाँकि जब ये बात लोगों को पता चली थी तब उनको भी खूब ट्रोल किया गया था. लेकिन जब आज कृति ने हनुमान जी का पोस्टर शेयर किया तो लोग अब तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
View this post on Instagram
जब रामनवी पर मेकर्स ने पोस्टर रिलीज़ किया था तब दर्शक बहुत भड़क गए थे. यहाँ तक की आदिपुरुष के पोस्टर को लेकर मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, कंप्लेंट संजय दीनानाथ तिवारी नाम के एक शख्स ने की थी.
ये भी पढ़ें: आदिपुरुष का टीजर देख Mukesh Khanna को आया गुस्सा, सैफ सहित इनपर बुरी तरह से भड़के
Tags: आदिपुरुष, कृति सेनन, प्रभास, हनुमान जयंती,