Atique Ahmed Murder Case: साजिश के तहत अतीक-अशरफ हत्याकांड को दिया गया अंजाम, ये बातें कर रहीं इशारा

By Deepansha kasaudhan On April 17th, 2023
atique ahmed

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की बीती रात यानी शनिवार को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या करने वाले हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस की टीम जब अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए ले जा रही थी उसी वक्त हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और मौके पर ही अतीक अहमद और उसके भाई की मौत हो गई। तीनों हमलावरों ने हत्या के तुरंत बाद घटनास्थल पर ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।

Atique Ashraf Murder Case: FIR दर्ज होने के बाद हुआ बड़ा खुलासा, मीडिया के भेष में आकर…., एक्शन में योगी सरकार

Atique Ahmed हत्याकांड बताई जा रही साजिश

इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली है और जांच लगातार जारी है। लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के पीछे हमलावरों का असल मकसद क्या था। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि, दोनों की हत्या के पीछे एक बड़ी साजिश भी बताई जा रही है और इसके एक नहीं बल्कि कई संकेत भी मिलते हैं।

अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी नौसिखिया तो नहीं लगते हैं, वह जिस अंदाज में बंदूक चला रहे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उनको किसी ने हायर किया है।

कहीं पुरानी दुश्मनी तो नहीं कारण

अतीक अहमद का साम्राज्य करीब 40 साल पुराना है, जिसकी वजह से उसके नेताओं और बड़े-बड़े लोगों के साथ संबंध थे। ऐसे में पुरानी दुश्मनी या राज ना खुल जाए, इस डर की वजह से किसी ने अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या करवाई है।

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में जो भी आरोपी शामिल थे, वह मीडिया पर्सन के भेष में आए थे। वे करीब 6 महीने पहले से एक यूट्यूब चैनल चला रहे थे। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि उन्होंने पूरी फुलप्रूफ प्लानिंग करने के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

हालांकि आपको बता दें कि, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। सभी जिलों में धारा 144 लागू है और लगातार पुलिस शांति बनाए रखने का प्रयास कर रही है।

Tags: अतीक अहमद, अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक अहमद हत्याकांड, प्रयागराज,