सीता नवमी पर Adipurush के मेकर्स ने जारी किया Kriti Sanon का लुक, मोशन पोस्टर देख उत्साहित फैंस, अब फिल्म का इंतजार
साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सनी सिंह (Sunny Singh) एक साथ फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में नजर आने वाले हैं। जिसको लेकर फैंस भी उत्साहित हैं और दर्शक फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इसी बीच मेकर ने फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का नया पोस्टर और ऑडियो टीजर जारी कर दिया है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीता नवमी के मौके पर मेकर्स ने फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) के किरदार का एक मोशन पोस्टर जारी किया है।
5 भाषाओं में रिलीज हुआ Prabhas की फिल्म Adipurush का लिरिकल ऑडियो, लगेंगे जय श्रीराम के नारें
Adipurush मोशन पोस्टर
फिल्म आदिपुरुष का यह नया मोशन पोस्टर और टीजर काफी ज्यादा शानदार है। जिसे देखने के बाद फैंस भी उत्साहित है। फैंस को यह मोशन पोस्टर पसंद आया है। खुद अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आदिपुरुष से अपने जानकी के अवतार को शेयर किया है। जिसमे उनकी आंखों से आंसू बहते हुए दिख रहे हैं। इस मोशन पोस्टर के लास्ट में भगवान राम के अवतार में अभिनेता प्रभास भी दिख रहे हैं। इसके साथ ही मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में राम सियाराम की मंत्रमुग्ध कर देने वाली धन भी सुनाई दे रही हैं।
View this post on Instagram
कृति सेनन ने शेयर किया Adipurush का पोस्टर
फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए कृति सेनन ने लिखा कि, सीता राम चरित अति पावन। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के इस लुक को देखने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। जिसमे ज्यादातर लोगों ने कृति सेनन के सीता मां के रोल को काफी ज्यादा पसंद किया है। अगर हम बात करें फिल्म आदिपुरुष की तो इसका निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। जिसमे प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म इसी साल 16 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं।
Tags: आदिपुरुष, ओम राउत, कृति सेनन, प्रभास, सैफ अली खान,