सोशल मीडिया पर बढ़े उर्वशी रौतेला का फॉलोअर्स, अब फोटोज हो रही हैं वायरल, इन दिग्गजों को भी दे दी है मात

By Tanu Chaturvedi On March 14th, 2023
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत

सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को खूब फॉलो करते हैं। वहीं, इस मामले में अब उर्वशी रौतेला ने सबको पीछे छोड़ दिया है। उत्तराखंड से संबंध रखने वाली उर्वशी अपने बोल्ड लुक के कारण काफी चर्चा में रहती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल होती है फोटो

उर्वशी का जन्म 25 फरवरी 1994 को कोटद्वार उत्तराखंड में हुआ था। कोटद्वार से ही उन्होंने अपनी स्कूलिंग की। उन्होंने मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रेजेंट किया है। वह अपने लुक्स और खूबसूरती के कारण काफी चर्चा में रहती हैं। वहीं उर्वशी रौतेला की फोटोज भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होती रहती है।

ऋषभ पंत को लेकर हुई चर्चा

उर्वशी रौतेला को ऋषभ पंत के कारण हाल ही काफी ट्रोल किया गया था। जब ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था, तब उर्वशी रौतेला ने मुंबई के हॉस्पिटल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर काफी लाइक्स बटोरे थे। वहीं, काफी ट्रोल भी की गईं थीं। दरअसल, ऋषभ पंत 30 जनवरी को रुड़की में अपनी मां से मिलने जा रहे थे। तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था।

वह किसी तरह से गाड़ी का कांच तोड़कर बाहर निकले इसके बाद गाड़ी में आग लग गई थी और गाड़ी जलकर राख हो गई थी। उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है। उनको अभी ठीक होने में 8 से 9 महीने का समय लगेगा। फिलहाल उनके लिगामेंट का ऑपरेशन हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

उर्वशी रौतेला ने 6 जनवरी को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है। जैसे ही उर्वशी रौतेला ने तस्वीर पोस्ट की, लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की और यहां तक कि उन्हें स्टाकर के रूप में टैग कर दिया। अब उनके पैरिस जाने की फोटो देख फिर से फैंस उनसे पूछने लगे कि अब ऋषभ पंत को मुंबई में कौन देखेगा।

Tags: उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत,