ऋषभ पंत के बाद ये स्टार बल्लेबाज भी चोटिल होकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हुआ बाहर, इन 2 खिलाड़ियो को मिलेगा अब मौका

By Tanu Chaturvedi On February 2nd, 2023
ऑस्ट्रेलिया (श्रेयस अय्यर)

श्रेयस अय्यर: टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर कमर की चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टीम इंडिया को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह ये दो खिलाड़ी दे सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले दो खिलाड़ी जो उनकी जगह ले सकते हैं वह हैं शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद बीसीसीआई ने कहा है।

श्रेयस अय्यर को लेकर बोले बीसीसीआई अधिकारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘न्यूजीलैंड की टीम जब 2021 के अंत में भारत आई थी तो मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल के नाम पर विचार किया गया था। तब केएल राहुल को मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करना था। इसके बाद राहुल चोटिल हो गए और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया था। इसके बाद वह फिर से चोटिल हो गए थे। लाल गेंद के क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर के लिए उसके नाम पर विचार हुआ था।’

शुभमन गिल को लेकर पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा, ‘जब भारत ए की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के हाथों में थी तो गिल वेस्टइंडीज के ए दौरे पर मध्यक्रम में खेले थे जहां उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा था। असल में शुरुआत में वह मध्यक्रम का बल्लेबाज था जिसे सलामी बल्लेबाज में बदला गया। अगर नाथन लियोन अपनी ऑफ स्पिन गेंदों को अधिक टर्न कराने में सफल रहते हैं तो सूर्यकुमार अपने फुटवर्क से उनकी लय बिगाड़ सकते हैं लेकिन पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के खिलाफ गिल बेहतर विकल्प हैं।’

कुछ ऐसा होगा बैटिंग ऑर्डर

कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान राहुल टीम में सलामी जोड़ी के रूप में फैंस की  पहली पसंद हैं। इनके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. पांचवां क्रम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि उम्मीद की जाती है कि इस क्रम पर उतरने वाला बल्लेबाज दूसरी नई गेंद का सामना करेगा। इसके लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का नाम सामने आ रहा है।

Tags: ऑस्ट्रेलिया सीरीज, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव,