रोहित शर्मा अब विराट कोहली के इस जिगरी दोस्त का कर रहे हैं करियर खत्म, संन्यास की बचा है अब आखिरी विकल्प

By Tanu Chaturvedi On February 2nd, 2023
ईशांत शर्मा

टीम इंडिया के खिलाड़ी आज न्यूजीलैंड सीरीज का आखिरी टी20 मैच खेल रहे हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया को 9 फरवरी से बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए मैच खेलना है। इसके लिए टीम इंडिया के पहले दो मैचों की टीम तैयार हो चुकी है। इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में एक खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। ये खिलाड़ी सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस दे सकता है, अपनी वापसी के लिए तड़प रहे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सिलेक्टर्स अब ईशांत शर्मा को टीम से हमेशा के लिए बाहर कर चुके हैं।

ईशांत शर्मा को कर दिया बाहर

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं ईशांत शर्मा। ईशांत टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हैं, जिनकी वापसी लगभग नामुमकिन नजर आ रही है। ईशांत को अब भारतीय टीम मैनेजमेंट भूल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है, जिसमें इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं चुना गया है।

ये खिलाड़ी बने हैं वजह

ईशांत का कॉपटीशन टीम इंडिया के ही कुछ खिलाड़ियों से है। टीम में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी। ऐसे में टीम इंडिया से ईशांत शर्मा की छुट्टी हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट में नजर आए थे। ईशांत शर्मा उस मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे।

अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे से ईशांत शर्मा के करियर की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी थी, जब उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही झटके। वहीं ईशांत को आईपीएल में भी मौका नहीं दिया जा रहा है। ईशांत शर्मा को टीम इंडिया के अलावा इन दिनों IPL में भी मौका नहीं दिया जा रहा है। ईशांत ने आईपीएल में अबतक 93 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 72 विकेट झटके हैं। वहीं, 12 रन पर 5 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।

Tags: ईशांत शर्मा, उमरान मलिक, ऑस्ट्रेलिया सीरीज, टीम इंडिया,