THE KASHMIR FILES ने तोड़े अब तक कमाई के सारे रिकॉर्ड, 9 वें दिन की कमाई जानकर खुली रह जायेंगी विरोध करने वालों की आँखे

By SM MEDIA On March 20th, 2022
THE KASHMIR FILES

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स(the Kashmir files) रिलीज होने के बाद से बॉलीवुड गलियारों से लेकर बॉक्स ऑफिस(box office) तक धमाल मचा दिया है. THE KASHMIR FILES रिलीज होने के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कर रही हैं. वहीं 10वें रविवार को ये फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.

THE KASHMIR FILES की नौंवे दिन नहीं रुकी रफ्तार

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 9वें दिन THE KASHMIR FILES फिल्म का कलेक्शन करीब 24.80 करोड़ है. खास बात है कि बीते 8 दिनों में इस फिल्म ने जितना कलेक्शन किया है उससे कहीं ज्यादा इसके नौंवे दिन का कलेक्शन है. यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी.

तब से अब तक के इस फिल्म के हर दिन के कलेक्शन की बात करें पहले दिन 3.55 करोड़, दूसरे दिन 8.50 करोड़, तीसरे दिन 15.10 करोड़, चौथे दिन 15.05 करोड़, पांचवें दिन 18 करोड़,  वहीं छठे दिन 19.05 करोड़, सातवें दिन 18.05 करोड़, आठवें दिन 19.15 करोड़ और नौंवे दिन लगभग 24.80 करोड़ की छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. इस तरह ये फिल्म अब तक 141.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

इस फिल्म ने रच दिया इतिहास

फेमस फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक- ‘1975 में आई ‘जय संतोषी मां’ फिल्म की तरह ही इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि इस फिल्म को ‘शोले’ का सामना करना पड़ा था लेकिन फिर भी इतिहास रचा था. THE KASHMIR FILES की ने भी कई रिकॉर्ड दर्ज कराकर इतिहास रचा है और लगातार नए बेंचमार्क्स बना रही है.’

जानकारी के मुताबिक निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म THE KASHMIR FILES में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बेहरहमी और दुर्दशा को दिखाया गया है. किस तरह उन्हें 90 के दशक में कश्मीर से पलायन करने के लिए मजबूर किया गया था. इस फिल्म में अनुपम खेर(anupma kher), मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty), पल्लवी जोशी(Pallavi joshi) और दर्शन कुमार(darshan kumar) ने मुख्य रोल में नजर आए थे. फिल्म के सभी कलाकारों की अदाकारी की खूब तारीफ की गई है.

ये भी पढ़ें:“विवेक अग्निहोत्री को भुगतना पड़ेगा THE KASHMIR FILES बनाने का खामियाजा”

Tags: द कश्मीर फाइल्स, विवेक अग्निहोत्री,