Farzi और द फैमिली मैन में मिला बड़ा कनेक्शन, अगली सीरीज में एक साथ नजर आ सकते हैं Shahid Kapoor, मनोज और विजय सेतुपति

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Setupathi) द्वारा अभिनीत वेब सीरीज फर्जी (Web Series Farzi) ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है। रिलीज के बाद वेब सीरीज को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो चुकी है। जिसे ज्यादातर लोग पसंद कर रहे है।
सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों के रिएक्शन को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि फैंस को फर्जी वेब सीरीज पसंद आ रही है। इस वेब सीरीज को राज और डीके ने डायरेक्टर किया है। जो इससे पहले मनोज बाजपेई (Manoj Bajpai) द्वारा अभिनीत वेब सीरीज द फैमिली मैन का निर्देशन किया है।
Shahid Kapoor के बेटे जैन ने अपनी मां से कहा, ‘सोते समय रहो मेरे पास’, Mira Rajput ने किया ऐसा काम
भारतीय सिनेमा में कॉप यूनिवर्स से लेकर स्पाई यूनिवर्स क्रॉसओवर का दौर चल रहा है। ऐसे में अब वेब सीरीज फर्जी और द फैमिली मैन के डायरेक्टर सेम है तो क्या दोनों वेब सीरीज एक ही यूनिवर्स का हिस्सा हो सकती हैं?
Shahid Kapoor ने इस एक्ट्रेस के लिए शेयर किया पोस्ट, कहा- ‘तू मेरी बंदी है’
द फैमिली मैन और फर्जी में कनेक्शन
सोशल मीडिया पर लोगों के पोस्ट में ये कहा जा रहा हे कि फैंस ने वेब सीरीज फर्जी देखने के बाद द फैमिली मैन और फर्जी में कनेक्शन देखा है। यूजर्स ने दोनों वेब सीरीज के कनेक्शन को बताना शुरू कर दिया है। दोनों वेब सीरीज का एक दूसरे के साथ बड़ा कनेक्शन है। जिन लोगों ने फर्जी देख ली है उसमे से ज्यादातर लोगों ने ट्विटर पर बताया कि फर्जी और मनोज बाजपेई की द फैमिली मैन एक ही यूनिवर्स है, इस बात को सही साबित करने वाले दो बड़े हिंट वेब सीरीज फर्जी की कहानी है।
Saw Chellam Sir from #TheFamilyMan on #Farzi
Is this the start of a new cop universe by #AmazonPrime
Awesome crossover @PrimeVideoIN pic.twitter.com/hR4TKsJCB2
— Mitesh (@Miteesh32) February 10, 2023
Shahid Kapoor को ढूंढने निकले विजय सेतुपति
वेब सीरीज फर्जी (Farzi) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और जाली नोट बनाने वाले माफिया को ढूंढने निकले विजय सेतुपति को फोन काल के जरिए एक बड़ा हिट मिलता है। ये काल चेल्लम सर का है। चेल्लम सर को आपने मनोज बाजपेई की द फैमिली मैन में देखा है। चेल्लम सर एक अंडरकवर जासूस है। वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में ऐसी जानकारी जुटाने के लिए मनोज बाजपेई (Manoj Bajpai) का किरदार श्रीकांत तिवारी को चेल्लम सर का नंबर डायल करते हुए देखा गया है। चेल्लम सर फर्जी में विजय की मदद करते है।
The man is back in form!@VijaySethuOffl ❤️❤️❤️
And can’t wait for this universe to take off! @rajndk @sumank #FamilyMan #Farzi pic.twitter.com/08BnClFDtF— Vivek Ranjit (@vivekranjit) February 10, 2023
इस कनेक्शन को देखकर ये कहा जा रहा है कि फर्जी और द फैमिली मैन एक ही यूनिवर्स का हिस्सा है। वहीं कई लोग सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर ये कयास लगा रहे हैं कि वो सकता है कि आने वाले वक्त में अगले सीजन में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मनोज बाजपेई एक साथ नजर आ सकते है। हालांकि लोगों द्वारा लगाए गए कयास में कितने सही होते हैं ये आने वाले वक्त में पता चल जाएगा।
करीना कपूर सैफ अली खान से शादी से पहले इन 5 अभिनेताओं को कर चुकी है डेट, जानिए लिस्ट के सभी नामों को