600 करोड़ के बजट में बनी Prabhas की Adipurush को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता प्रभास की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) है। जिसका ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की कहानी रामायण पर आधारित है। जिसमें प्रभास के साथ कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह फिल्म का दूसरा ट्रेलर है। इससे पहले भी एक ट्रेलर जारी किया गया था। लेकिन विवादों के चलते फिल्म के वीएफएक्स में काफी बदलाव भी किए गए हैं और कलाकारों का नया लुक भी सामने आया है।
Adipurush के ट्रेलर को लेकर खत्म हुआ फैंसस इंतजार, राम के अवतार में इस दिन नज़र आएंगे प्रभास
Adipurush का बजट
बता दें कि, फिल्म आदि पुरुष का निर्माण बड़े स्तर पर किया गया है। मेकर्स ने फिल्म को लेकर काफी मोटा बजट तय किया था और इसके लिए मेकर के करीब 600 करोड़ रुपए खर्च हो गए हैं। इस तरह फिल्म में बहुत बड़े बजट की ओर बढ़ चुका है। ऐसे में फिल्म के प्रड्यूसर का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, अभिनेता प्रभास को फिल्म आदिपुरुष के लिए करीब 100 करोड़ रुपए मिले हैं। फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा भी प्रभास के नाम हो गया है।
प्रभास भगवान राम का किरदार फिल्म में निभा रहे हैं। ऐसे में फिल्म को हिट कराने का पूरा भार अभिनेता प्रभास पर है। ऐसे में ट्रेंड एक्सपर्ट की मानें तो फिल्म आदि पुरुष को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए 1000 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमाने होंगे। हालांकि अब यह देखना है कि, क्या फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं।
Tags: आदिपुरुष, कृति सेनन, प्रभास, बॉक्स ऑफिस, सनी सिंह,