Adipurush के ट्रेलर को लेकर खत्म हुआ फैंसस इंतजार, राम के अवतार में इस दिन नज़र आएंगे प्रभास
Adipurush: आदिपुरुष का जब-जब पोस्टर रिलीज़ किया गया या फिर टीज़र आया तब-तब लोगो ने कई तरह के सवाल उठाये. कभी सैफ अली खान को रावण का किरदार सही से न प्रस्तुत करने के लिए ट्रोल किया गया तो कभी रावण के किरदार की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की कई. लेकिन इन सभी मुश्किलों को दर किनार कर अब आदिपुरुष इस दिन सिनेमा घरों में होने जा रही रिलीज़.
Adipurush को करना पड़ा था कई मुश्किलों का सामना, लेकिन अब बड़े पर्दे पर आने के लिए है तैयार
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. बता दें की, प्रभास भगवान राम के किरदार में नज़र आएंगे तो वही कृति सेनन माता सीता के किरदार में नज़र आएंगी.
रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म पिछले 2 सालों से सुर्खियों में बनी हुई है. वैसे तो इस फिल्म को लेकर काफी विवाद मचा हुआ था. इसके साथ ही बता दें की, जब हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी का लुक सामने आया तो उसपर भी खूब बवाल हुआ.
रामनवमी को रिलीज़ हुए पोस्टर को लेकर हुआ था बड़ा विवाद
बीते साल रामनवमी के मौके पर आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज हुआ था जिसको लेकर खूब बवाल खड़ा हुआ था. आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह के ट्रेंड चल रहे थे. ऐसी खबरे आ रहीं थी आदिपुरुष का क्लैश शाहरुख़ खान की जवान के साथ होने वाला है.
हालाँकि, अब बताया जा रहा है की किंग खान की जवान 16 जून के बाद ही बड़े पर्दे पर नज़र आएगी. बता दें की, प्रभास ने ट्वीट कर के भी फिल्म (Adipurush) के बारे में जानकारी दी थी.
Tags: आदिपुरुष, कृति सेनन, प्रभास, सैफ अली खान,#AdipurushTrailer 3D will be screened in 105 theaters in AP/TG #Adipurush #AdipurushTrailerOnMay9th #AdipurushOnJune16th pic.twitter.com/OthOKXPPAU
— Prabhas ™ (@Team_Prabhas) May 4, 2023