डॉक्टर के परिवार से आते हैं कार्तिक आर्यन, परिवार संग शेयर की थी फोटो, सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

By Tanu Chaturvedi On March 6th, 2023

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे युवा एक्टर हैं, जिनके माता-पिता या कोई रिश्तेदार फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं। वहीं, कार्तिक आर्यन का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। वह अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं।

ग्वालियर में हुआ था कार्तिक आर्यन का जन्म

कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर में हुआ था। उनके पिता मनीष तिवारी और माता माला तिवारी दोनों डॉक्टर हैं। इसके अलावा उनके घर में एक बहन है। कार्तिक आर्यन ने मुंबई के डीवाई पाटील इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही वे फिल्मों में काम के लिए ऑडिशन देते रहते थे।

फिल्मों से रहा है कार्तिक आर्यन का वास्ता

कार्तिक फिल्मों में काम करना चाहते हैं लेकिन ये बातें उन्होंने अपनी पहली फिल्म साइन करने के बाद बताई थी। अपने संघर्ष के दिनों में है वे 12 लोगों के साथ एक अपार्टमेंट में रहते थे और उनके लिए खाना बना कर कुछ पॉकेट मनी का जुगाड़ करते थे। प्यार का पंचनामा में 4 मिनट के मोनोलॉग से उन्हें काफी सूरत में लीवर और वह हिंदी फिल्म का सबसे लंबे सिंगल शॉट में से एक है।

इसके बाद कार्तिक आर्यन को “पति पत्नी और वोह” “भूल भुलैया-2” ने सुपरस्टार बना दिया। हाल ही में उनकी फिल्म आई थी, शहजादा जिसको लेकर वह काफी चर्चा में रहे थे हालाकिं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

वो काफी अच्छी कॉमेडी भी करते हैं, उन्हें प्यार का पंचनामा, फिल्म में देखा जा चुका है। शहजादा फिल्म साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ में कार्तिक एक नए अवतार में नजर आए लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिल्म बिल्कुल भी हिट नहीं हुई। एक्शन ड्रामा फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कीर्ति सेनन भी नजर आईं। ये फिल्म पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी तारीख बदल दी गई थी।

Tags: कार्तिक आर्यन, कार्तिक आर्यन फिल्म,