बॉलीवुड ब्यूटीज को टक्कर देती हैं क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़ की पत्नी, फोटोज देख आप भी हो जाएंगे फिदा

By Tanu Chaturvedi On March 5th, 2023
विजेता पेंढारकर

बॉलीवुड की दुनिया में तो एक से एक खूबसूरत अदाकाराएं हैं, जिनकी ब्यूटी के सभी दिवाने भी हैं। वहीं, बॉलीवुड सितारों के अलावा क्रिकेट की दुनिया से ताल्लुक रखने वाली महिलाएं भी अपनी ब्यूटी के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। आज हम बात कर रहे हैं राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता पेंढारकर के बारे में। विजेता पेंढारकर अपनी सादगी और सुंदरता के कारण चर्चा में रहती हैं।

कौन हैं विजेता पेंढारकर

विजेता पेंढारकर टीम इंडिया कोच राहुल द्रविड़ की पत्नी होने से पहले पेशे से डॉक्टर थीं। पति मैच में कॉन्सनट्रेट कर सकें इसलिए उन्होंने अपना डॉक्टरी का पेशा छोड़ दिया। दोनों का परिवार बैंगलूरू में ही रहता था। विजेता के पापा भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर थे। बेंगलुरु में रहने के दौरान ही दोनों परिवार करीब आए। दोनों बचपन में साथ में ही थे और उनकी अच्छी दोस्ती हो गई। रिटायरमेंट के बाद विजेता पेंढारकर के पिता नाकपुर शिफ्ट हो गए।

विजेता ने एमबीबीएस की पढ़ाई की। राहुल द्रविड़ के पिता नागपुर आते रहे और राहुल और विजेता की मुलाकात भी होती रही। दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, दोनों को ही पता नहीं चला। द्रविड़ और विजेता को पता ही नहीं चला। एक दिन अचानक राहुल द्रविड़ ने विजेता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। विजेता ने भी हां करने में देरी नहीं की. 2003 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, पहले दोनों की शादी 2002 में ही होने वाली थी। लेकिन, फिर शादी को वर्ल्ड कप टालने का फैसला लिया गया।

बच्चे भी खेलते हैं क्रिकेट

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के दो बेटे हैं। एक का नाम समित और एक का नाम अन्वय है। हाल ही अन्वय U-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में कर्नाटक के साउथ जोन की टीम के कप्तान बनाए गए थे। राहुल के दोनों बेटे क्रिकेट में अपना नाम बढ़ाने वाले हैं।

Tags: राहुल द्रविड़, विजेता पेंढारकर,