IND vs NZ: मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल ने राहुल द्रविड़ के बजाय इन्हें दिया सफलता का सारा श्रेय, खोल दिया प्लानिंग का सारा राज

By Adeeba Siddiqui On February 2nd, 2023
शुभमन गिल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज का आज तीसरा मैच खेला गया जिसमें जीत भारत की हुई. इसी के साथ भारत सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हुई. आज के इस अंतिम मैच में भारत की ओर से सबसे किफायती प्रदर्शन करते दिखे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल. इसके लिए शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. गिल ने मैच प्रेजेंटेशन में बड़ा बयान दिया.

शुभमन गिल का बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मैच में आज भारत की ओर से सबसे किफायती प्रदर्शन करते दिखे शुभमन गिल. अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला जिसे अपने नाम करने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,

“अच्छा लगता है जब आपकी मेहनत रंग लाती है. मैं बड़ा स्कोर करने के लिए कब से पुश कर रहा था. ऐसा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं हुआ था, पर अभी ऐसा हो गया काफी अच्छा रहा. हर किसी के पास छक्के जड़ने का अलग अलग तरीका होता है. हार्दिक भाई ने मुझे कहा था की अपना खेल खेलना और कुछ मत सोचना. उन्होंने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया. जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं, तो कोई थकान नहीं होती है. भारत के किए खेलना मेरा सपना था, और मैं बहुत खुशनसीब हूं की मुझे भारत के किए तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला.”

IND vs NZ: शुभमन गिल का प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 सीरीज का अंतिम मैच खेला गया. आज के इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और जीत अपने नाम करी. भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने आज कमाल दिखाया. शुभमन गिल ने आज 63 गेंदों का सामना करते हुए 126 रनों की शतकीय पारी खेली.

इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन से गिल ने भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया. भारतीय टीम 234 रनों के लक्ष्य तक पहुंची और बदले में न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य हासिल करने में असफल हुई और भारत को 168 रनों से जीत हाथ लगी.

Tags: IND vs NZ, शुभमन गिल,