IND vs SL: मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने बताया अपनी धीमी पारी खेलने की खास वजह, इन्हें दिया अंत तक खेलने का श्रेय

By Adeeba Siddiqui On January 30th, 2023
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आज दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया. वहीं आज इस मैच में भारत की ओर से सबसे किफायती प्रदर्शन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने किया. अपने इस धाकड़ प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. खिताब अपने नाम करने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया.

सूर्यकुमार यादव ने कही बड़ी बात

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में आज भारत की ओर से सबसे किफायती प्रदर्शन करने के लिए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. इसी के बाद उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन में बयान दिया. उन्होंने कहा,

“सूर्यकुमार यादव का आज दूसरा वर्जन दिखा. जब मैं बल्लेबाजी करने उतरे तो उस वक्त मेरे किए जरूरी था की मैं हालात को समझते हुए तालमेल रखना काफी जरूरी था. वॉशिंगटन सुंदर के विकेट गिरने के बाद किसी के लिए जरूरी था की खेल को अंत तक ले जाए. वॉशिंगटन का विकेट गिरा उसमें मेरी गलती थी, मुझे दिखा ही नहीं की गेंद कहा थी, वो रन लेने लायक नहीं था पर मैंने गलती कर दी.

वो एक चैलेंजिंग विकेट था. हमने सोचा नहीं था की दूसरी पारी में ऐसे अडॉप्ट करना पड़ेगा लेकिन उसकी जरूरत थी. हमें इस मैच में एक हिट की जरूरत थी और हमें शांति से काम लेने की जरूरत थी. हम विनिंग रन बनाने वाले थे की तब तक में हार्दिक पांड्या ने मुझे आकर कहा, की ‘तुम इस गेंद पर फिनिश करने जा रहे हो’ उनकी इस बात से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला था.”

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में आज भारत ने शानदार जीत अपने नाम करते हुए सीरीज में 1–1 की बराबरी बना ली. आज के इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 100 रनों की लक्ष्य को हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत अपने नाम की. भारत की इस जीत में सबसे अहम योगदान धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का रहा.

आज के इस मैच में सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने मैच में 31 गेंदों का सामना किया और 83.87 के स्ट्राइक रेट के साथ 26 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका देखने मिला. भारतीय टीम के लिए आज के मैच में सबसे किफायती प्रदर्शन करने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.

Tags: IND vs NZ, सूर्यकुमार यादव,