IND vs NZ: हार्दिक पांड्या की गलती भारतीय टीम पर पड़ जाती भारी, लो स्कोरिंग मैच में 6 विकेट से जीती भारतीय टीम

By Aditya tiwari On January 29th, 2023
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या: रांची के बाद अब लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया. जिसमें मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम मात्र 99 रन ही 20 ओवरों में 8 विकेट पर बना सकी. जिस लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम ने 6 विकेट से कर लिया. इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है.

न्यूजीलैंड ने भारत को दिया था 100 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज फिन एलन और डेवॉन कॉन्वे मात्र 11-11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल ने भी 14-14 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. इस बीच ग्लेन फिलिप्स 5 रन तो वहीं डेरिल मिचेल ने 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया.

अंत में कप्तान और स्टार ऑलरांउडर मिचेल सेंटनर ने नाबाद 19 रन बनाए. अंत में जैकब डफी ने भी नाबाद 6 रन बनाए. जिसके बाद भी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाने के बाद 99 रन ही बनाए. भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके. इसके साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट हासिल किया.

हार्दिक पांड्या की टीम ने लो-स्कोरिंग मैच में जीता

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को भी अच्छी शुरूआत नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सिर्फ 11 रन बनाए तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 19 रन ही जोड़े. नंबर 3 के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी 13 रनाकर पवेलियन की ओर लौट गए. ऑलरांउडर वाशिंगटन सुंदर 10 रन बनाकर रन आउट हो गए. अंत में उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 रन बनाए तो वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 14 रन बनाए. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. जिसके साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गया है. न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Tags: अर्शदीप सिंह, भारत बनाम न्यूजीलैंड, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या,