Dadasaheb Phalke Award: द कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी ने जीता अवाॅर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

By Deepansha kasaudhan On February 21st, 2023
Dadasaheb Phalke Award

सोमवार यानी 20 फरवरी को मुंबई में दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड (Dadasaheb Phalke Award) सेरेमनी का आयोजन किया गया है। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों को उनके बेहतरीन काम के लिए दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया गया है। जिन कलाकारों को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया है, उसमे आलिया भट्ट से लेकर वरूण धवन जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने भी बाजी मारी। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) विनर्स के नाम बताने जा रहे है।

आलिया भट्ट को मिला Dadasaheb Phalke Award

अभिनेत्री आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। जबकि द कश्मीर फाइल्स बेस्ट फिल्म का अवार्ड अपने नाम किया है। वहीं अभिनेता अनुपम खेर को मोस्ट वर्सटाइल एक्टर के अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है।

टीम इंडिया से एक ही मैच में हारी Australia और Pakistan दोनों, जानिए मैच की क्या है खास 9 बातें

Dadasaheb Phalke Award विनर्स की लिस्ट

बेस्ट फिल्मः द कश्मीर फाइल्स
बेस्ट डायरेक्टरः आर बाल्की, चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट
बेस्ट एक्टरः रणबीर कपूर, ब्रह्मास्त्र
बेस्ट एक्ट्रेसः आलिया भट्ट, गंगूबाई काठियावाड़ी
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टरः ऋषभ शेट्टी, कांतारा
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोलः मनीष पॉल, जुग जुग जियो
फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिएः रेखा
बेस्ट वेब सीरीजः रूद्र द एज ऑफ डार्कनेस
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टरः वरुण धवनए फॉर भेड़िया
फिल्म ऑफ द ईयरः आरआरआर
टेलिविजन सीरीज ऑफ द ईयरः अनुपमा
बेस्ट एक्टर इन टेलिविजन सीरीजः जैन अमानए फना इश्क में मरजावां
बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलिविजन सीरीजः तेजस्वी प्रकाश, नागिन
बेस्ट मेल सिंगरः साचेत टंडन, माया मैनू
बेस्ट फीमेल सिंगरः नीती मोहन, मेरी जान
बेस्ट सिनेमैटोग्राफरः पीएस विनोद, विक्रम वेधा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

Sanjay Leela Bhansali ने जारी किया Heeramandi का पहला लुक, एक साथ नजर आएंगी Sonakshi, Manisha, अदिती और ऋचा चड्ढा

Tags: आलिया भट्ट, गंगूबाई काठियावाड़ी, दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड, विवेक अग्निहोत्री,