टीम इंडिया से एक ही मैच में हारी Australia और Pakistan दोनों, जानिए मैच की क्या है खास 9 बातें

By Satyodaya On September 26th, 2022
टीम इंडिया से एक ही मैच में हारी Australia और Pakistan दोनों, जानिए मैच की क्या है खास 9 बातें

T20 सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच में जिस हिसाब से शुरू हुई थी, उसी हिसाब से खत्म हुई। रनों की बरसात काफी हुई। तीनों मैचों में अच्छा रोमांच और काफी उतार-चढ़ाव भी दिखाई दिए। भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए सीरीज का समापन और भी अधिक शानदार रहा है कि पहले मैच में हार मिलने के बाद भारतीय टीम ने बहुत मेहनत की और दो मैच जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। अक्षर पटेल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन से भारत ने छह विकेट से मैच जीता।

यह रही जीत की कुछ खास बातें

पूरे मैच में भारत की तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने बैटिंग की भारतीय टीम ने भी इस जीत के साथ एक पाकिस्तानी को पीछे किया और एक नया विश्व रिकॉर्ड हासिल किया। इस जीत की वजह क्या की, आइए जानते है मैच की मुख्य बातें…

इस जीत के साथ भारत ने 2022 में 21 वर्ड T20 मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने 1 साल में सबसे अधिक T20 मैच जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ा।

इस साल घरेलू सीरीज पर भारत ने दसवीं जीत हासिल की, जो किसी भी टीम के लिए 1 साल में सबसे अधिक है। भारतीय टीम ने इस साल भारत में अभी तक 14 मैच खेले, जिसमें 3 में हार और एक बेनतीजा ही साबित हुआ।

इस मैच में विराट कोहली ने 63 रन बनाए, जो T20 में उनका 33वां हाफ सेंचुरी थी। उनके नाम T20 में सबसे अधिक अर्धशतक शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का यह आठवां अर्धशतक है। यही नहीं T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10वीं बार में 30 से अधिक रन भी उन्होंने बनाए, जो एक टीम के खिलाफ ऐसा सबसे अधिक स्कोर है।

यही बात नहीं विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रनों के मामले में अपने कोच और भारतीय टीम के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को भी पीछे कर दिया उनके नाम सभी फॉर्मेट में मिलाकर 24078 रन हैं और अब तक वो भारत की तरफ से दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। उनके आगे केवल सचिन तेंदुलकर है जिनके नाम 34357 दिन है।

69 रनों की जबरदस्त पारी सूर्य कुमार यादव ने खेली जो इसा साल का उनका चौथा अर्धशतक है। इसी के साथ ही 2022 में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सूर्या के नाम 20 पारियों में 682 रन है, जिसमें उनका औसत 37 और स्ट्राइक रेट 183 का है।

सूर्य कुमार यादव इसके अलावा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए 1 साल में सबसे अधिक T20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। युवराज सिंह का रिकॉर्ड सूर्य कुमार ने तोड़ा है।

पेसर भुवनेश्वर कुमार ने सीरीज के लिए कुछ खास काम नहीं किया लेकिन वह 1 साल में T20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने भूवी ने 32 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू टाय का 31 का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर कैमरन ग्रीन ने भी एक रिकॉर्ड बनाया। वह भारत के खिलाफ T20 में सबसे अधिक तेज अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 19 गेंद में 8 रन का रिकॉर्ड तोड़ा।

इसे भी पढ़ें-इन 3 Players की दिलीप ट्रॉफी से चमक सकती है किस्मत, शानदार प्रदर्शन के कारण मिलेगी टीम में एंट्री

Tags: ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया,