काशी विश्वनाथ पहुंचकर भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे Shalin Bhanot, वायरल हो रहा वीडियो

विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) में टॉप 5 में आ चुके शालिन भनोट (Shalin Bhanot) इन दिनों सुर्खियों में है। शालिन भनोट को उनकी अदायगी और अंदाज के लिए जाना जाता है। लोग उनके काम की और दोस्ती की तारीफ करते है। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) खत्म होने के बाद भी शालिन भनोट (Shalin Bhanot) चर्चा में हैं। बिग बॉस (Shalin Bhanot) में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है। यही कारण है कि शालिन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ लोग तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए उतावले रहते हैं।
Shalin Bhanot पहुंचे काशी
अब इसी बीच शालिन भनोट का एक वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त चर्चा में बने हैं। इस वीडियो को शालिन भनोट ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में शालिन भनोट काशी विश्वनाथ पहुंचे है, जहां पर उन्होंने बाबा के दर्शन किए। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शालिन भनोट ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन करते नजर आ रहे है। यहां पर वो हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे है।
View this post on Instagram
शादी रचाने जा रही Bigg Boss 16 की Sreejita De, बॉयफ्रेंड के साथ इस दिन लेंगी 7 फेरे
Shalin Bhanot को देख फैंस हुए क्रेजी
शालिन भनोट का ये वीडियो सामने आते ही वायरल हो रहा है जिस पर उनके चाहने वालों ने कमेंट किया है। बता दें कि जब शालिन भनोट काशी पहुंचे तो लोग उनसे मिलने के लिए उतावले दिखाई दिए। हालांकि उन्होंने अपने फैंस से बात की और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाते नजर आ रहे है। बिग बॉस में आने के बाद शालिन भनोट के करियर को उड़ान मिली है। उन्हें एकता कपूर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है। जबकि इससे पहले रोहित शेट्टी ने उनको अपने शो खतरों के खिलाड़ी का आफर दिया था तो उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था।