World Test Championship Final के प्लेइंग 11 से होगी इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी, Rohit Sharma की बढ़ गई टेंशन

By Deepansha kasaudhan On May 27th, 2023
World Test Championship

आगामी 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि, टीम इंडिया की आधी टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। आईपीएल खेलने के बाद बचे हुए खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे।

अब इन सब के बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर वो कौन से 11 खिलाड़ी होंगे जिन पर बीसीसीआई (BCCI) भरोसा करेंगी।

World Test Championship Final से पहले Rohit Sharma के फैंस के लिए खुशखबरी, अब तो आईसीसी ट्रॉफी जीतना हुआ पक्का

World Test Championship के प्लेइंग इलेवन से दो खिलाड़ियों की छुट्टी

अगर हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा और गिल की सलामी जोड़ी होगी। वहीं मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली अजिंक्य रहाणे दिखाई देने वाले हैं। टीम में किस विकेटकीपर को मौका मिलेगा यह अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। चैंपियनशिप के लिए टीम का ऐलान किया गया था। जिसमें ईशान किशन का नाम तो नहीं था, हालांकि बाद में के एल राहुल के चोटिल होने के बाद ईशान किशन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में मौका मिला है।

हालांकि दोनों खिलाड़ियों में से किसे मौका मिलेगा, इसको लेकर अभी फाइनल नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। लेकिन उन्हें एक भी बार प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। भारत ने बतौर बल्लेबाज तो कुछ खास कमाल नहीं किया है, लेकिन विकेटकीपिंग में कमाल का प्रदर्शन था।

बीसीसीआई ने जिन गेंदबाजों को चुना है, उसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में दिखाई देंगे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर गेंदबाज की बात करें तो तीसरे गेंदबाज के रूप में उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर के बीच फंसा हुआ है। हालांकि इनमे किसको शामिल किया जाएगा ये आने वाले दिनों में तय हो जाएगा।

Tags: चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, विराट कोहली,