World Test Championship Final से पहले Rohit Sharma के फैंस के लिए खुशखबरी, अब तो आईसीसी ट्रॉफी जीतना हुआ पक्का

By Deepansha kasaudhan On May 9th, 2023
rohit sharma

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में व्यस्त है। जैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होगा, उसके बाद भारतीय टीम 7 जून से लंदन में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेलेगी। जो 7 जून से होने वाला है और यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने टीम का भी ऐलान कर दिया है। लेकिन अब इसी बीच क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल बात यह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम 7 जून से लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्लूटीसी फाइनल मैच खेलने वाली है।

IPL 2023: Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में अब दूसरे नंबर पर पंहुचे

Rohit Sharma के फैंस के लिए खुशखबरी

लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर होने वाले इस मैच को जो भी टीम जीतेगी पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी। खबर है कि उमेश यादव केनिंग्टन ओवल में होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आरडब्लूटीसी फाइनल में शामिल होंगे। उमेश अपनी चोट से उबर रहे हैं और उनकी स्थिति गंभीर नहीं है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की मेडिकल टीम के साथ मिलकर इस तेज गेंदबाज पर नजर भी रख रही है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट से इस बात की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा कि, शार्दुल और उमेश टीम के लिए दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हमारे पास लेटेस्ट अपडेट के अनुसार वे दोनों ठीक है। शार्दुल फिट और फाइन है उमेश रिकवर कर रहे हैं लेकिन 2 हफ्ते में पूरी तरह फिट हो जाएंगे। हालांकि जयदेव का मामला फिलहाल थोड़ा चिंताजनक है। लेकिन हमारे पास अभी समय है जल्दी करने की कोई जरूरत नहीं है।

Tags: डब्लूटीसी, बीसीसीआई, रोहित रोहित,