WTC फाइनल 2023 के लिए अगर इस प्लेइंग 11 को मिला खेलने का मौका तो ट्रॉफी पक्की, इन 2 दिग्गजो को नहीं मिलेगी जगह

By Deepansha kasaudhan On May 29th, 2023
World Test Championship (WTC Final 2023)

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आगामी जून के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का मुकाबला होने जा रहा है। जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी अपनी कमर कस ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) मुकाबला इसी 7 जून से द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है। अब इसी बीच एक खबर सामने आ रही है। बता दें कि, पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है तो वहीं कुछ को बाहर कर दिया है।

World Test Championship से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, इन्हें मिली भारतीय टीम की बड़ी जिम्मेदारी

World Test Championship उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका

बता दें कि संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा है कि, ‘टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। इसमें मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जगह पक्की की है। दोनों बेहतरीन फॉर्म में भी हैं। वहीं उमेश यादव ने मौका मिलने पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करना चाहिए। वे तेज गेंदबाजी भी कर लेते हैं। मालूम हो कि शार्दुल ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।’

World Test Championship: प्लेइंग लेवल से बाहर रविंद्र जडेजा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि, ‘आर अश्विन अपनी गेंद से हवा में बैटर्स को अधिक परेशान करते हैं। वहीं रवींद्र जडेजा रफ का अधिक इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में फाइनल में मैं आर अश्विन को मौका देना चाहूंगा। ओपनिंग जोड़ी को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए मौजूदा फॉर्म को तरजीह दी जाती है। ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही फाइनल में ओपनिंग करते हुए दिखेंगे। नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा तो नंबर-4 पर विराट कोहली खेलेंगे।’

संजय बांगड़ ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि, अय्यर अभी चोटिल है, ऐसे में नंबर पांच की जगह खाली है, इस रेस में सूर्यकुमार यादव से लेकर के केएल राहुल मौजूद है। सरफराज अहमद भी लगातार घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं बतौर विकेटकीपर केएस भरत को भी फाइनल में मौका दिया जा सकता है।

Tags: उमेश यादव, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, शार्दुल ठाकुर, संजय बांगड़,