IND vs SL: भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टीम ने इस दिग्गज को दी बड़ी जिम्मेदारी, बना दिया अपना नया उपकप्तान

By Tanu Chaturvedi On December 31st, 2022
श्रीलंका (वानिंन्दु हसरंगा)

श्रीलंका टीम को जनवरी में टीम इंडिया के साथ टी20 और वनडे सीरीज भारत में खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया ने मंगलवार को अपनी स्क्वॉयड का ऐलान कर दिया था। वहीं, श्रीलंका टीम ने हाल ही में अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। श्रीलंका टीम काफी समय से प्रैक्टिस भी शुरु कर चुकी है। इसके बाद टीम ने टी20 सीरीज के लिए टीम के उपकप्तान के नाम का भी ऐलान किया है। आइए आपको बतातें हैं क्या है उस खिलाड़ी का नाम, उनका नाम है वानिंन्दु हसरंगा।

दोनों टीमों के टी20 और वनडे सीरीज के लिए कप्तान

टीम श्रीलंका ने दासुन शनाका को अपना कप्तान चुना गया है। वहीं, टीम इंडिया के लिए चयनकर्ताओं ने दो कप्तानों का चुनाव किया है। टी20 सीरीज के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या और वनडे सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है।

श्रीलंका टीम के लिए वानिंन्दु हसरंगा को बनाया उपकप्तान

टीम श्रीलंका ने टी20 सीरीज के लिए अपने शानदार खिलाड़ी वानिंन्दु हसरंगा को उपकप्तान बनाया है। उनके अच्छे परफॉर्मेंस के कारण वानिंन्दु हसरंगा का प्रमोशन किया गया है। वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान कुसल मेंडिस को बनाया गया है। टीम इंडिया की बात करें तो टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है।

श्रीलंका की टीम में भानुका राजपक्षे और नुवान तुषारा को केवल टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा जेफरी वांडरसे और नुवानिडू फर्नांडो को वनडे टीम में जगह दी गई है।

टी20 सीरीज और वनडे के लिए श्रीलंका प्लेइंग इलेवन

टी20 टीमः दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा (वीसी), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालगे, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।

वनडे टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (वीसी), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश थेक्षणा, जेफरी वांडरसे, चमक करुणारत्ने , दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिंदु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालगे, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा।

 

Tags: दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, श्रीलंका सीरीज,