विराट कोहली और रोहित शर्मा में Asia Cup के दौरान आगे निकलने की चलेगी होड़, जो जीता उसके नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड

By Satyodaya On August 23rd, 2022
विराट कोहली और रोहित शर्मा में Asia Cup के दौरान आगे निकलने की चलेगी होड़, जो जीता उसके नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो इस वक्त सबसे ज्यादा एशिया कप (Asia Cup) पर नजरें गड़ाए हुए हैं। एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है। वही दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेला जाएगा जिसको लेकर भारतीय टीम पूर्ण रुप से तैयार हो चुकी है। वही आपको बता दें एशिया कप में विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे कई खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं।

वही आपको बता दें एशिया कप में अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसी ने अगर 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया तो वह भारत का पहला ऐसा खिलाड़ी होगा जिसने एशिया कप में 1000 रन बनाए होंगे। यह कारनामा सिर्फ भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा वहीं बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली भी यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किया है।

विराट कोहली

विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली इंग्लैंड के दौरे के बाद से आराम पर थे अब यह एशिया कप में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली बेहद अच्छे बल्लेबाज है। विराट कोहली ने अभी तक एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है

विराट कोहली ने अभी तक एशिया कप में 16 मैचों के दौरान 14 पारियों में 63.83 की औसत से 766 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने दो अर्धशतक और तीन शतक भी अपने नाम किए हैं। उन्हें एशिया कप में 1000 रन पूरे करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा अब उन्हें एशिया कप में यह रिकार्ड बनाने के लिए 234 रनों की आवश्यकता है।

रोहित शर्मा

IND vs WI: जीत का सारा क्रेडिट रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया, अपनी फिटनेस पर कर दिया है बहुत बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक एशिया कप में 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26 पारियों में 42.04 की औसत से 883 रन बनाए गए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक अपने नाम किए हैं इन्हें यह रिकॉर्ड बनाने में सिर्फ 117 रनों की आवश्यकता पड़ेगी रोहित शर्मा ने अगर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया तो भारत के पहले खिलाड़ी हैं ऐसे माने जाएंगे जिन्होंने यह रिकार्ड अपने नाम किया हो।

इसे भी पढ़ें-5 सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर जो बना सकते थे कई बड़े रिकॉर्ड, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल

Tags: एशिया कप, रोहित शर्मा, विराट कोहली,