5 सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर जो बना सकते थे कई बड़े रिकॉर्ड, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल

By Sameeksha dixit On August 23rd, 2022
5 सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर जो बना सकते थे कई बड़े रिकॉर्ड, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल

आज हम जानेंगे टीम इंडिया के 2 बदकिस्मत खिलाड़ियों के बारे में जिनके बारे में अकसर कहा जाता हैं किया उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. क्रिकेट में हर कोई अपना हुनर आजमाता हैं, लेकिन कुछ ही खिलाड़ी अपनी जबरदस्त लय को बरकरार रख पाते हैं और सराहनी प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिनकी किस्मत उनका साथ नहीं देती और वे मैदान से मानो गायब ही हो जाते हैं.

इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनको किस्मत ने साथ नहीं दिया इन पांच खिलाड़ियों किया सूची में वो दो भारतीय भी शामिल हैं जिनका नाम सुन कर आप सन्न रह जाएंगे. आइए नज़र डाले इन खिलाड़ियों पर…

1.युसूफ पठान

क्रिकेट में बदकिस्मत खिलाड़ियों की बात की जाए तो इस श्रेणी में प्रथम बाम टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रहे युसूफ पठान का हैं. पठान को टीम इंडिया में जितने अवसर मिलने चाहिए उतने नहीं मिल सके, टीम में उनकी बैटिंग पोजिशन को भी काफी इधर-उधर किया गया.

पठान की बैटिंग की अगर बात की जाए तो वह आक्रामक खिलाड़ी थे, उनका T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 146.58 का था जबकि वनडे में उनका स्ट्रॉइक रेट 113.6 का था. युसूफ ने अपने कुछ प्रदर्शन से टीम इंडिया को विजयी भी बनाया था. बावजूद उसके सेलेक्टर ने युसूफ को ज्यादा अहमियत नहीं दी.

2.मोहम्मद आसिफ

इस श्रेणी में दूसरा नाम पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज रहे मोहम्मद आसिफ का नाम हैं. एक समय था जब आसिफ की तेज गेंदबाजी को लेकर क्रिकेट के कई दिग्गजों ने उनकी तारीफों के क़सीदे पढ़े थे. लेकिन ये ज़्यादा दिन तक न चल सका, मैच फिक्सिंग में उनका नाम आने के बाद आसिफ का करियर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. हालांकि वे पाकिस्तान के लिए 38 वनडे और 23 टेस्ट मैच खेल चूके हैं.

3.प्रवीण कुमार

इस श्रेणी में तीसरा नाम टीम इंडिया के पूर्व स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार का हैं, हालांकि उनका ज्यादातर करियर चोट की वज़ह से थम गया. एक समय था ज़ब प्रवीण कुमार को स्विंग का बादशाह भी कहा जाता था, उनका इंग्लैंड दौरा भला हम कैसे भूल सकते हैं. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया था. प्रवीण कुमार ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 T 20 मैच खेले हैं.

4.आंद्रे रसेल

बदकिस्मत खिलाड़ियों किया इस सूची में चौथा नाम वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज का हैं, आंद्रे रसेल ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खूब सुर्खिया बटोरी हैं. बावजूद इसके उन्हें अपने देश के लिए ज्यादा क्रिकेट खेलने के अवसर ही नहीं मिला. हालांकि 34 साल के रसेल ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया हैं. उनके करियर पर नज़र डाले तो वेस्टइंडीज के लिए रसेल ने सिर्फ 1 टेस्ट, 56 वन-डे और 67 T20 मैच खेले हैं.

5.नाथन ब्रेकन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन ब्रेकन भी बदकिस्मत खिलाड़ियों की श्रेणी में पांचवे स्थान पर हैं. यह पूर्व कंगारू खिलाड़ी कभी ICC की T20 और वनडे रैंकिंग में टॉप पर रहा करता था. बावजूद इसके चोट के चलते उनका करियर ख़त्म हो गया, घुटने पर लकगी चोट ने उनके क्रिकेट के सुनहरे भविष्य को ख़त्म ही कर दिया. ब्रेकन ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 5 टेस्ट, 19 T 20 और 116 वन-डे मैच खेले हैं…

READ MORE: इस खिलाड़ी को जिंबाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में नहीं मिला मौका, Asia Cup में भी हो सकता है बाहर

Tags: टीम इंडिया, प्रवीण कुमार, युसूफ पठान,